menu-icon
India Daily

सिडनी में अपना आखिरी मैच खेल रहे हैं विराट कोहली! चयनकर्ताओं ने बाहर करने का बना लिया है मन

विराट कोहली के टेस्ट करियर को लेकर भारतीय चयनकर्ता उनसे बातचीत कर सकते हैं, कोहली को सेलेक्टर्स ने सफेद जर्सी की टीम से बाहर करने का फैसला कर लिया है.

Virat Kohli
Courtesy: Social Media

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं. कोहली के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं और इसी वजह से विराट को भी अब टेस्ट टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. इससे पहले रोहित शर्मा को सिडनी मैच से प्लेइंग इलेवेन से ड्रॉप कर दिया गया है.

रोहित के बाद अब कोहली की बारी है और उन्हें ड्रॉप किया जा सकता है. शायद विराट अब सिडनी में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे हैं. कोहली को भी टेस्ट क्रिकेट से भारत के चयनकर्ताओं ने ड्रॉप करने का फैसला किया है और वे सफेद जर्सी में अब शायद ही आगे खेलते हुए दिखाई दें.

विराट कोहली हो सकते हैं बाहर

दरअसल, कोहली पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं. वे पिछले 5 सालों में इस फॉर्मेट में मात्र 5 शतक लगा सके हैं और अब इसी वजह से टीम मैनेजमेंट ने कोहली से आगे बढ़ने का फैसला कर लिया है. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक कोहला से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की समाप्ति के बाद उनके भविष्य को लेकर चयनकर्ता बातचीत करने वाले हैं.

उन्हें इस बात की जानकारी दी जा सकती है कि शायद टीम मैनेजमेंट अब उन्हें इस फॉर्मेट में नही देख रही है. ऐसे में इस रिपोर्ट के आने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि कोहली कंगारू टीम के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे हैं. इसके बाद वे टेस्ट फॉर्मेट में दिखाई नही देने वाले हैं.

एक ही तरह से ऑउट हो रहे हैं विराट

विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में चौथे और पांचवें स्टंप की गेंद को खेलते हुए लगातार ऑउट हो रहे हैं. मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी कोहली 8 में से 7 बार बाहर जाती हुई गेंदों को खेलते हुए ऑउट हुए हैं. सिडनी में विराट कुछ इसी अंदाज में स्कॉट बोलैंड का शिकार बने और 17 रन बनाकर ऑउट हो गए.