menu-icon
India Daily

सेमीफाइनल में एंट्री, फिर भी स्टार प्लेयर बैन, इंडियन हॉकी टीम को लगी नजर

भारतीय हॉकी टीम पेरिस ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंच गई है. भारत ने क्वार्टर फाइनल में ब्रिटेन को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हरा दिया है लेकिन टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर है. दरअसल स्टार प्लेयर अमित रोहिदास पर एक मैच का बैन लग गया है. ऐसे में वे अब सेमीफाइनल में खेलते नजर नहीं आएंगे. रोहिदास पर यह प्रतिबंध इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन ने लगाया है. इस पर हॉकी इंडिया की प्रतिक्रिया भी सामने आई है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
india vs great britain hockey
Courtesy: Social Media

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में एंट्री ले ली है. भारत ने क्वार्टर फाइनल में ब्रिटेन को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया है. फुल टाइम मैच में दोनों टीमों का स्कोर 1-1 से बराबर था. बैडमिंटन मेंस सिंगल्स में लक्ष्य सेन सेमीफाइनल का मुकाबला हार गए. उन्हें डेनमार्क के एक्सेलसेन विक्टर ने 22-20, 21-14 से हराया. सेमीफाइनल में एंट्री के साथ ही भारतीय हॉकी टीम को एक तगड़ा झटका लगा है. स्टार प्लेयर अमित रोहिदास पर एक मैच का बैन लग गया है. ऐसे में वे अब सेमीफाइनल में खेलते नजर नहीं आएंगे. बता दें कि अमित एक बेहतरीन डिफेंडर हैं. ऐसे में उनका टीम में ना होना टीम का डिफेंड कमजोर हो सकता है.

दरअसल रोहिदास पर यह प्रतिबंध इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन ने लगाया है. इस पर हॉकी इंडिया की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. उन्होंने इस फैसले के खिलाफ अपील करने की बात कही है. सेमीफाइनल में भारत की टक्कर जर्मनी और अर्जेंटीना के क्वार्टर फाइनल की विजेता टीम से होगी. यह मैच 6 अगस्त यानी कल खेला जाएगा.

अमित रोहिदास पर एक मैच का बैन

यह पूरा मामला क्वार्टर फाइनल से ही शुरू हुआ है. जब इस मैच के 17वें मिनट में अमित को रेड कार्ड मिला था. इसी कार्ड के चलते उन पर बैन भी लगा है. यह रेड कार्ड वाला मामला काफी विवाद भी रहा है. जिसकी हॉकी इंडिया ने भी शिकायत की है.

रोहिदास को मिला रेड कार्ड

बता दें कि मैच का दूसरा क्वार्टर विवादों से भरा रहा, खेल के 17वें मिनट में भारतीय खिलाड़ी अमित रोहिदास को रेड कार्ड मिला, यानि बाकी के 43 मिनट भारतीय टीम 10 खिलाड़ियों के साथ खेली. इस दौरान अमित की स्टिक विल कैललन के चेहरे पर लगी थी. ऐसे में जर्मनी के वीडियो अंपायर का मानना था कि अमित ने जानबूझकर ऐसा किया है. ऐसे में मैदानी अंपायर ने वीडियो अंपायर की सलाह पर अमित को रेड कार्ड दिखा दिया. भारतीय खिलाड़ियों का मनना है कि ये जानबूझकर नहीं हुआ है. उन्होंने कहा यदि वीडियो अंपायर येलो कार्ड देते तो ज्यादा उचित होता.

भारतीय हॉकी टीम सेमीफाइनल में पहुंची

भारतीय हॉकी टीम ने रेड कार्ड के बावजूद धांसू वापसी की है. कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने खेल के 22वें मिनट गोल करके भारत को ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ 1-0 से आगे कर दिया. हालांकि ग्रेट ब्रिटेन के जल्द बराबरी कर ली, जब 27वें मिनट में ली मोर्टन ने गोल दागा. इसके बाद बाकी के दो क्वार्टर में कोई गोल नहीं हुआ और मुकाबला शूटआउट में चला गया. श्रीजेश ने इस मैच में कई बचाव किया. आखिर में शूटआउट में भारतीय टीम ने यह मैच 4-2 से अपने नाम कर लिया.