Sunil Chhetri: भारतीय फुटबॉल टीम के दिग्गज खिलाड़ी सुनील छेत्री एक बार फिर चर्चा में हैं. वे 6 जून यानी आज अपने करियर का आखिरी मुकाबला खेलने उतरेंगे. यह फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफाइंग मैच होगा, जो कुवैत के खिलाफ कोलकाता में होने जा रहा है. पिछले दिनों सुनील छेत्री ने अपने संन्यास का ऐलान किया था. आज वे कुवैत के खिलाफ जीत दर्ज कर अगले दौर में पहुंचाने की पूरी कोशिश करेंगे. आखिरी मुकाबले से पहले उन्होंने संन्यास तोड़ने के सवाल का जवाब भी दिया है.
The One Last Dance Captain !!
— Abhijit Basak 🇮🇳 (আনভির বাবা) (Modi ka Parivar) (@Abhijit_Basak83) June 6, 2024
Let's make it memorable tonight !!#bleedblue #AllIndiaFootballFederation #sunilchhetri #indiavskuwait #WorldCupQualifiers2026 pic.twitter.com/4ryG6wQ6oT
छेत्री दुनिया के तीसरे टॉप एक्टिव गोल स्कोरर
सुनील छेत्री पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल गोल करने वाले चौथे खिलाड़ी हैं. उनके नाम 94 गोल हैं. खास बात ये है कि वो क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी के बाद सबसे ज्यादा इंटरनेशनल गोल करने वाले एक्टिव खिलाड़ी हैं.
इंटरनेशनल मैचों में टॉप 5 गोल स्कोरर
होम ग्राउंड पर आखिरी मैच
सुनील छेत्री ने साल 2002 में मोहन बागान के साथ प्रोफेशनल फुटबॉल करियर की शुरुआत की थी. कोलकाता का सॉल्ट लेक स्टेडियम मोहन बागान का होम ग्राउंड है, जिस पर छेत्री अपने करियर का आखिरी मैच खेलने वाले हैं. इस दिग्गज ने भारत के लिए 150 मैचों में 94 गोल और एक दर्जन ट्राफियां जीती हैं. वे भारतीय कप्तान भारतीय फुटबॉल के G.O.A.T यानी ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम रहे हैं.