menu-icon
India Daily

31 चौके, 7 छक्के और 242 रन: 19 साल की भारतीय क्रिकेटर ने मचाई तबाही, टूटते-टूटते बचा रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड

Shweta Sehrawat 242 Run: 19 साल की उम्र में भारतीय महिला क्रिकेटर श्वेता सहरावत ने लिस्ट ए करियर में पहला दोहरा शतक ठोक सभी को चौंका दिया है. 

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
Shweta Sehrawat 242 Run

हाइलाइट्स

  • श्वेता ने 150 गेंद में 242 रन की विस्फोटक पारी खेली.
  • लिस्ट ए में दोहरा शतक जमाने वालीं वह पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं.

Shweta Sehrawat 242 Run: भारतीय क्रिकेट की उभरती हुई खिलाड़ी श्वेता सहरावत ने घरेलू क्रिकेट में तूफानी दोहरा शतक ठोक तबाही मचा दी है. सीनियर विमेंस वनडे टूर्नामेंट में उन्होंने दिल्ली से खेलते हुए नागालैंड के खिलाफ 150 गेंद में 242 रन की विस्फोटक पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 31 चौके और 7 छक्के जड़े. पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली ने 455 का स्कोर बनाया था और यह मुकाबला 400 रनों से अपने नाम कर लिया. जीत की हीरो श्वेता सहरावत रहीं. 

स्मृति मंधाना को पछाड़ा

नागलैंड के खिलाफ लिस्ट ए में दोहरा शतक जमाने वालीं 19 साल की श्वेता पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं. उन्होंने सर्वाधिक निजी स्कोर बनाने के मामले में स्मृति मंधाना को पछाड़ा है, जो अंडर 19 क्रिकेट में दोहरा शतक जमा चुकी हैं. वहीं टीम इंडिया के रोहित शर्मा के 264 रनों का रिकॉर्ड टूटते-टूटते बचा. 

रोहित का रिकॉर्ड टूटने से बचा

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के नाम लिस्ट ए में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 264 रन बनाए थे. अगर सेहरावत 23 रन और जोड़ देतीं तो रोहित का रिकॉर्ड भी टूट जाता. 

मैच का हाल

झारखंड के रांची में हुए इस मुकाबले में दिल्ली की टीम ने पहले खेलते हुए 456 रनों का बड़ा टारगेट सेट किया था. जिसका पीछा करने उतरी नगालैंड विमेंस की टीम 25 ओवर भी बैटिंग नहीं कर सकी. टीम 24.4 ओवर में 55 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई और 400 रनों से मैच हार गई. 10 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाए. रोहिनी के मामने से सबसे ज्यादा 10 रन निकले. इधर दिल्ली के लिए पारुणिका सिसोदिया, हरेंद्र मधु और प्रिया मिश्रा ने 3-3 विकेट लिए, सोनी यादव को भी एक सफलता मिली.

क्या है सीनियर विमेंस वनडे टूर्नामेंट और कब तक चलेगा

इन दिनों सीनियर विमेंस वनडे टूर्नामेंट खेला जा रहा है. यह लिस्ट ए टूर्नामेंट है. जिसमें सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 41 टीमें हिस्सा लेती हैं. इसका आगाज 4 जनवरी 2024 से शुरू हुआ है, जो 26 जनवरी तक चलेगा. नॉकआउट मुकाबले 20 जनवरी से शुरू होंगे, 24 को सेमीफाइनल और 26 जनवरी को वडोदरा में फाइनल खेला जाएगा.