Rinku Singh Networth: रिंकू सिंह. अगर आप क्रिकेट थोड़ा बहुत भी देखना पसंद करते हैं तो इस नाम से आप इस नाम से जरूर परिचित होंगे. क्रिकेट की दुनिया का ये नाम आज किसी पहचान का मोहताज नहीं. कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से आईपीएल में खेलने वाला ये बल्लेबाज किसी भी समय खेल का पासा पलटने की काबिलियत रखता है. आज बात करेंगे कि रिंकू सिंह की नेटवर्थ कितनी है. कितने रुपये रिंकू सिंह छाप रहे हैं. आइए सब कुछ सिलसिले वार से जानने की कोशिश करते हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस समय रिंकू सिंह की नेटवर्थ करीब 7 करोड़ रुपये है. वह सालाना 60 लाख रुपये की कमाई करते हैं. आईपीएल के एक मैच के लिए उन्हें लगभग 5 लाख रुपये मिलते हैं.
2017 में पंजाब ने उन्हें 10 लाख रुपये में खरीदा था. इसके बाद 2018 में KKR ने उन्हें 80 लाख रुपये में खरीदा था. 2019 और 20 में केकेआर ने उन्हें रिटेन किया. 2021 में उन्हें इंजरी से जूझना पड़ा. केकेआर ने उन्हें 80 लाख में खरीदा. 2022 में KKR ने उन्हें 55 लाख में खरीद. इस सीजन भी केकेआर ने रिंकू सिंह को उतने ही पैसे में रिटेन किया है.
रिंकू सिंह ने अलीगढ़ के ओजोन सिटी में दो प्लॉट खरीदा हैं. यहीं पर उनका नया घर बन रहा है. रिंकू सिंह भारतीय क्रिकेट टीम में डेब्यू कर चुके हैं. दिसंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने वनडे और टी20 में डेब्यू किया था.