बेटी से मिलना भी मना? क्रिकेटर की एक्स पत्नी ने लगा दिए गंभीर आरोप, बोलीं-'सिर्फ दिखावा'
भारत के बेहतरीन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पर्सनल लाइफ किसी से छिपी नहीं है. इस समय क्रिकेटर रिकवरी की राह पर हैं. चोट के कारण उन्होंने लगभग एक साल के लिए क्रिकेट से ब्रेक लिया है. हाल ही में क्रिकेटर ने अपनी बेटी से मुलाकात का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसके बाद उनकी एक्स वाइफ ने रिएक्ट करते हुए आरोप लगाया की यह महज एक दिखावा है.
Mohammed Shami: भारत के बेहतरीन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पर्सनल लाइफ किसी से छिपी नहीं है. इस समय क्रिकेटर रिकवरी की राह पर हैं. चोट के कारण उन्होंने लगभग एक साल के लिए क्रिकेट से ब्रेक लिया है. रिकवरी के दौरान भारतीय क्रिकेटर ने हाल ही में अपनी बेटी आयरा से मुलाकात की और उसके साथ कुछ अच्छा समय बिताया. इतना ही नहीं क्रिकेटर अपनी बेटी को मॉल में शॉपिंग के लिए भी ले गए.
मोहम्मद शमी ने शेयर किया बेटी का वीडियो
अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शमी ने पिता-बेटी के पल का प्यारभरा वीडियो अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और एक दिल को छू लेने वाले नोट के साथ अपनी भावनाओं को व्यक्त किया. वीडियो में शमी अपनी बेटी को अलग-अलग स्टोर पर ले जाते और उसके लिए सभी तरह की चीजें खरीदते नजर आ रहे है. वीडियो के साथ शमी ने एक नोट में लिखा, “जब मैंने उसे लंबे समय के बाद फिर से देखा तो समय थम गया. बेबो, मैं तुमसे शब्दों से ज़्यादा प्यार करता हूँ.”
एक्स पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप लगाए
अब शमी की पूर्व पत्नी हसीन जहां ने वीडियो पर रिएक्ट करते हुए क्रिकेटर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हसीन ने खुलासा किया कि क्रिकेटर ने जानबूझकर अपनी बेटी के साथ वीडियो पोस्ट किया है. यह बताते हुए कि यह सिर्फ दिखावा क्यों था, हसीन जहां ने कहा, "यह सिर्फ दिखावा करने के लिए है. मेरी बेटी का पासपोर्ट एक्सपायर हो गया है. नए
पासपोर्ट के लिए शमी के हस्ताक्षर की जरूरत है. इसलिए वह अपने पिता से मिलने गई थी, लेकिन शमी ने हस्ताक्षर नहीं किए. वह अपनी बेटी के साथ एक शॉपिंग मॉल गए. जिस कंपनी के लिए शमी ऐड करते हैं, वह उसे वहां ले गए. मेरी बेटी ने उस दुकान से जूते और कपड़े खरीदे. शमी को वहां से कुछ भी खरीदने पर पैसे नहीं देने पड़ते. इसलिए उसे वहां ले जाया गया."
उसी रिपोर्ट में, हसीन ने साझा किया कि शमी कभी भी उनकी बेटी के बारे में नहीं पूछते. हसीन ने कहा की शमी ने वो चीजें नहीं खरीदीं जो वो चाहती थी. हसीन जहां ने कहा, “मेरी बेटी को गिटार और कैमरा चाहिए था, उसने उसे वो चीज़ें नहीं खरीदीं. शमी कभी मेरी बेटी के बारे में नहीं पूछता. शमी सिर्फ अपने आप में व्यस्त रहता है. वो उससे सिर्फ़ एक महीने पहले ही मिला था, लेकिन तब उसने कुछ भी पोस्ट नहीं किया. मुझे लगता है कि अब पोस्ट करने के लिए कुछ नहीं था, इसलिए उसने ये वीडियो अपलोड कर दिया।”