अब समय आ गया है..., कैसा था पति के रिटायरमेंट पर रविचंद्रन अश्विन की पत्नी प्रीति नारायणन का रिएक्शन?

भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अचानक संन्यास लेकर अपने फैंस और क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया है. अब अपने पति की रेटायरमेंट पर रिएक्ट करते हुए प्रीति ने एक भावुक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपना प्यार और हौसला दिखाया है.

Social Media
Babli Rautela

Ravichandran Ashwin Retirement: भारतीय क्रिकेट के महानतम स्पिनरों में से एक, रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अचानक संन्यास लेकर अपने फैंस और क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया है. उनके संन्यास की खबर के बाद, उनकी पत्नी प्रीति नारायणन ने एक भावुक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अश्विन की यात्रा और उनके संघर्षों को नजदीक से देखने के अनुभव को साझा किया.

प्रीति की भावनात्मक पोस्ट

अपने पति की रेटायरमेंट पर रिएक्ट करते हुए प्रीति ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'मैं सोच रही थी कि मैं इसे अपने हमेशा के पसंदीदा क्रिकेटर को श्रद्धांजलि के रूप में लिखूं, या किसी पार्टनर के नजरिए से, या शायद किसी फैन लड़की के प्रेम पत्र के रूप में. यह सब कुछ है.' 

उन्होंने अश्विन के 13-14 साल के करियर को याद करते हुए उनके जीत के पलों, संघर्षों और निरंतर प्रयासों का जिक्र किया है.

जीत और हार की यादें

अपने नोट में प्रीति ने लिखा, 'हमने खुशी में आंसू बहाए – सीटी फाइनल की जीत के बाद, एमसीजी, सिडनी और गाबा टेस्ट जीत के बाद. और हमने दिल टूटने के पलों में चुपचाप बैठकर दर्द महसूस किया.'

उन्होंने अश्विन की तैयारी के तरीके, उनके गेम प्लान और उनके जुनून को भी याद किया. प्रीति ने यह भी बताया कि अश्विन को अपने प्रदर्शन को टॉप पर बनाए रखने के लिए कितना संघर्ष करना पड़ा. उन्होंने लिखा, 'आपने मुझे दिखाया कि अपने सिर को पानी के ऊपर रखने के लिए कितना जुनून, मेहनत और अनुशासन चाहिए. और कभी-कभी, यह भी काफी नहीं होता.'

अश्विन के लिए प्रीति का संदेश

अपनी पोस्ट के आखिर में प्रीति ने अश्विन को संन्यास के बाद की जिंदगी के लिए शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा, 'अब समय आ गया है कि आप अपने कंधे के बोझ को उतार दें. अपनी शर्तों पर जीवन जिएं, अपने परिवार के लिए समय निकालें और वह सब करें जो आपको खुशी दे.'

रविचंद्रन अश्विन ने अपने करियर में भारत को कई मैच जिताए और क्रिकेट इतिहास में अपनी जगह बनाई. उनका संन्यास भारतीय क्रिकेट के लिए एक युग के अंत का प्रतीक है. उनकी पत्नी प्रीति का यह संदेश उनके संघर्षों और उपलब्धियों को मान्यता देने का एक सुंदर माध्यम है.