menu-icon
India Daily

T20 वर्ल्डकप जीतकर देश लौटी टीम इंडिया, एयरपोर्ट पर जुटे सैकड़ों समर्थक, गूंजा इंडिया-इंडिया

टीम इंडिया के धुरंधर देश लौट आए हैं. दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर सैकड़ों समर्थक खिलाड़ियों के स्वागत के लिए जुटे हैं. खिलाड़ी आज ही प्रधानमंत्री आवास पर जाएंगे. खिलाड़ियों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वागत करेंगे. दिनभर उन्हें अलग-अलग कार्यक्रमों में सम्मानित किया जाएगा.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Team India
Courtesy: Social Media

विश्वविजयी टीम इंडिया के धुरंधर बारबाडोस से देश वापस लौट आए हैं. दिल्ली एयरपोर्ट पर खिलड़ियों के स्वागत के लिए सैकड़ों प्रशंसक गुरुवार सुबह से ही डटे हुए हैं. प्रशंसकों के हाथ में अपने चहेते खिलाड़ियों के पोस्टर हैं. किसी ने रोहित शर्मा का पोस्टर हाथ में लिया, किसी ने कोहली तो किसी ने हार्दिक पांड्या का. राहुल द्रविड़ के चाहने वालों की भी कोई कमी नहीं नजर आई. टीम इंडिया के प्रशंसकों ने टी20 वर्ल्डकप जीतने वाली टीम का ऐसा स्वागत किया है, जिसे शायद की कोई क्रिकेट प्रेमी भूल पाए.

प्रशंसक एयपोर्ट पर बेहद उत्साहित नजर आए. लोग विराट-विराट और रोहित-रोहित के नारे लगाए. हार्दिक पांड्या को भी देखने का क्रेज नजर आया. अर्शदीप से लेकर सूर्य कुमार यादव तक के पोस्टर लिए प्रशंसक बेहद खुश नजर आए. प्रशंसकों ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का पल है, इसलिए हम स्वागत करने आधी रात से ही एयरपोर्ट पर जुटे हैं. हमारे धुरंधरों पर जान न्योछावर है. लोग अपने पसंदीदा क्रिकेटर्स की एक झलक पाने के लिए बेताब नजर आए.

क्या है टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल?

टीम इंडिया को रिसीव करने BCCI ने बारबाडोस चार्टर्ड प्लेन भेजा था. फ्लाइट सुबह 6 बजे खिलाड़ियों को लेकर पहुंची. अब टीम इंडिया के धुरंधर सुबह 9.30 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. पीएम मोदी सुबह 11 बजे खिलाड़ियों से मिलेंगे और चर्चा करेंगे. खिलाड़ी पीएम से मिलने के बाद तत्काल मुंबई लौट जाएंगे. वहां ओपन बस में खिलाड़ी वानखेड़े स्टेडियम पहुंचेंगे. 5 बजे मरीन ड्राइव और वानखेड़े स्टेडियम के बीच विक्री परेड की जाएगी. इसके बाद देशभर में उन्हें सम्मानित किया जाएगा. 
 

एयरपोर्ट पर जुटे प्रशंसक क्या कह रहे हैं?

- एयरपोर्ट पहुंचे टीम इंडिया के एक नन्हे फैन ने विरेन ने कहा, 'मैं जसप्रीत बुमराह का बहुत बड़ा फैन हूं और मैं उनका इंतजार कर रहा हूं. मैं सुबह 5:30 बजे से उनके लिए खड़ा हूं. मैं भारतीय क्रिकेट टीम का बहुत बड़ा फैन हूं.'

- पीयूष अरोड़ा नाम के एक फैन ने कहा, 'हम टी3 पर आए क्योंकि हम बहुत उत्साहित हैं. हम सुबह 3 बजे एयरपोर्ट पर आ गए थे. हम खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए बेताब हैं.'

- एयरपोर्ट पहुंची एक महिला प्रशंसक ने कहा, 'मैं बेहद खुश और उत्साहित हूं. मैं बस टीम और कप्तान रोहित शर्मा की एक झलक पाने के लिए आई हूं. आज शाम को मुंबई में रोड शो है, हम सभी इसके लिए भी उत्साहित हैं.'

- एयरपोर्ट पर आए टीम इंडिया के एक फैन लवली चावला ने कहा, 'हम सुबह 4 बजे से यहां इंतजार कर रहे हैं. हमें पता था कि टीम इंडिया दिल्ली में उतरेगी और हम उनका स्वागत करने के लिए यहां आए हैं.'