विश्वविजयी टीम इंडिया के धुरंधर बारबाडोस से देश वापस लौट आए हैं. दिल्ली एयरपोर्ट पर खिलड़ियों के स्वागत के लिए सैकड़ों प्रशंसक गुरुवार सुबह से ही डटे हुए हैं. प्रशंसकों के हाथ में अपने चहेते खिलाड़ियों के पोस्टर हैं. किसी ने रोहित शर्मा का पोस्टर हाथ में लिया, किसी ने कोहली तो किसी ने हार्दिक पांड्या का. राहुल द्रविड़ के चाहने वालों की भी कोई कमी नहीं नजर आई. टीम इंडिया के प्रशंसकों ने टी20 वर्ल्डकप जीतने वाली टीम का ऐसा स्वागत किया है, जिसे शायद की कोई क्रिकेट प्रेमी भूल पाए.
प्रशंसक एयपोर्ट पर बेहद उत्साहित नजर आए. लोग विराट-विराट और रोहित-रोहित के नारे लगाए. हार्दिक पांड्या को भी देखने का क्रेज नजर आया. अर्शदीप से लेकर सूर्य कुमार यादव तक के पोस्टर लिए प्रशंसक बेहद खुश नजर आए. प्रशंसकों ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का पल है, इसलिए हम स्वागत करने आधी रात से ही एयरपोर्ट पर जुटे हैं. हमारे धुरंधरों पर जान न्योछावर है. लोग अपने पसंदीदा क्रिकेटर्स की एक झलक पाने के लिए बेताब नजर आए.
टीम इंडिया को रिसीव करने BCCI ने बारबाडोस चार्टर्ड प्लेन भेजा था. फ्लाइट सुबह 6 बजे खिलाड़ियों को लेकर पहुंची. अब टीम इंडिया के धुरंधर सुबह 9.30 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. पीएम मोदी सुबह 11 बजे खिलाड़ियों से मिलेंगे और चर्चा करेंगे. खिलाड़ी पीएम से मिलने के बाद तत्काल मुंबई लौट जाएंगे. वहां ओपन बस में खिलाड़ी वानखेड़े स्टेडियम पहुंचेंगे. 5 बजे मरीन ड्राइव और वानखेड़े स्टेडियम के बीच विक्री परेड की जाएगी. इसके बाद देशभर में उन्हें सम्मानित किया जाएगा.
Men's Indian Cricket Team lands at Delhi airport after winning the #T20WorldCup2024 trophy.
— ANI (@ANI) July 4, 2024
(Source: Delhi Airport) pic.twitter.com/kaCCjYy2oM
#WATCH | Virat Kohli along with Team India arrives at Delhi airport, after winning the #T20WorldCup2024 trophy.
— ANI (@ANI) July 4, 2024
India defeated South Africa by 7 runs on June 29, in Barbados. pic.twitter.com/wcbzMMvG7h
- एयरपोर्ट पहुंचे टीम इंडिया के एक नन्हे फैन ने विरेन ने कहा, 'मैं जसप्रीत बुमराह का बहुत बड़ा फैन हूं और मैं उनका इंतजार कर रहा हूं. मैं सुबह 5:30 बजे से उनके लिए खड़ा हूं. मैं भारतीय क्रिकेट टीम का बहुत बड़ा फैन हूं.'
#WATCH | Delhi: A young fan of the Men's Indian Cricket Team, Viren says "I am a huge fan of Jasprit Bumrah and I am waiting for him. I have been standing her since 5:30 AM. I am a huge fan of the Indian Cricket Team..."
— ANI (@ANI) July 4, 2024
Team India has arrived at Delhi Airport after winning the… pic.twitter.com/kSRIv7wzIN
- पीयूष अरोड़ा नाम के एक फैन ने कहा, 'हम टी3 पर आए क्योंकि हम बहुत उत्साहित हैं. हम सुबह 3 बजे एयरपोर्ट पर आ गए थे. हम खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए बेताब हैं.'
#WATCH | Delhi: A supporter of the Men's Indian Cricket Team, Lovely Chawla says, "We have been waiting here since 4 am. We knew that Team India would land in Delhi and we are here to welcome them."
— ANI (@ANI) July 4, 2024
Team India has arrived at Delhi Airport after winning the #T20WorldCup2024… pic.twitter.com/waqoQc6AvP
- एयरपोर्ट पहुंची एक महिला प्रशंसक ने कहा, 'मैं बेहद खुश और उत्साहित हूं. मैं बस टीम और कप्तान रोहित शर्मा की एक झलक पाने के लिए आई हूं. आज शाम को मुंबई में रोड शो है, हम सभी इसके लिए भी उत्साहित हैं.'
#WATCH | Delhi: A supporter of the Men's Indian Cricket Team, says "I am extremely happy and excited. I just hope to get a glimpse of the team and Captain Rohit Sharma. There is a roadshow in Mumbai in the evening today, we are all excited about that too..."
— ANI (@ANI) July 4, 2024
Team India has… pic.twitter.com/0lXoMkAzJp
- एयरपोर्ट पर आए टीम इंडिया के एक फैन लवली चावला ने कहा, 'हम सुबह 4 बजे से यहां इंतजार कर रहे हैं. हमें पता था कि टीम इंडिया दिल्ली में उतरेगी और हम उनका स्वागत करने के लिए यहां आए हैं.'