Rohit Sharma: टीम इंडिया इस वक्त बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने चेन्नई टेस्ट 280 रनों से जीता था. अब दूसरा टेस्ट कानपुर में चल रहा है, जो बारिश से लगातार प्रभावित है. इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर चर्चा में हैं. उन्होंने एक ताजा पॉडकास्ट में अपने टी20 रिटायरमेंट को लेकर खुलकर बात की. रोहित शर्मा ने टी20 से संन्यास लेने की असल वजह क्या थी.
Rohit Sharma said "No, No, I'm not thinking about retirement & only reason I retired from T20I is because I have had my time, I enjoyed playing the format, won 2024 T20 WC, This was the best time for me to move on from T20I as there are lots of very good players who can do well… pic.twitter.com/DY7kACp64w
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 29, 2024
रोहित शर्मा ने कहा आप अपनी फिटनेस को कैसे मैनेज करते हैं, आप अपने दिमाग को कैसे मैनेज करते हैं और आप खुद को कैसे ट्रेन करते हैं. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप खेल के लिए कैसे तैयार होते हैं. दिन के अंत में हमारा काम खेल के लिए 100 प्रतिशत तैयार रहना और खेल जीतने के लिए प्रदर्शन करना है. फिर अगर आप अच्छा नहीं कर पाते, तो उस तैयारी में फिटनेस भी शामिल है.
रोहित शर्मा का टी20I करियर कैसा रहा?
रोहित शर्मा ने भारत के लिए 2007 में डेब्यू किया था. वो 2007 और 2024 में 2 टी20 विश्व कप खिताब जीतने वाले इकलौते भारतीय हैं. रोहित टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर हैं.
मैच- 159
रन- 4231
औसत- 32.05
स्ट्राइक रेट-140.89
शतक- 5
अर्धशतक- 32