रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप करने के बाद किया ये काम, फोटो देख आप भी कहेंगे कप्तान हो तो ऐसा

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे में भारत ने इंग्लैंड को 142 रनों से मात देकर वनडे क्रिकेट में अपनी दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की. जीत के बाद जब कप्तान रोहित शर्मा ट्रॉफी लेने पहुंचे, तो उन्होंने वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा और यशस्वी जयसवाल को ट्रॉफी थमा दी, जिन्होंने इस सीरीज में डेब्यू किया था.

x

India vs England, 3rd ODI: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे में भारत ने इंग्लैंड को 142 रनों से मात देकर वनडे क्रिकेट में अपनी दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की. इस शानदार जीत के साथ टीम इंडिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया. 

जीत के बाद जब कप्तान रोहित शर्मा ट्रॉफी लेने पहुंचे, तो उन्होंने वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा और यशस्वी जयसवाल को ट्रॉफी थमा दी, जिन्होंने इस सीरीज में डेब्यू किया था. कप्तान का यह कदम युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का बेहतरीन उदाहरण बना. 

इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने वाले खिलाड़ी 

बता दें इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई इस सीरीज में वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा और यशस्वी जयसवाल ने अपना वनडे डेब्यू किया है. बाराबती स्टेडियम में खेले गए भारत बनाम इंग्लैंड तीसरे वनडे में वरुण चक्रवर्ती ने 33 साल की उम्र में वनडे डेब्यू किया था. तीनों खिलाडियों को टी-20 में शानदार प्रदर्शन के बाद वनडे में पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया था. 

भारतीय बल्लेबाजों का दमदार प्रदर्शन

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 357 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया। रोहित शर्मा, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने शानदार पारियां खेलीं, जिससे टीम को मजबूत स्कोर मिला। भारतीय बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के गेंदबाजों पर जमकर प्रहार किया और उन्हें कोई मौका नहीं दिया।

भारतीय गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी

357 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम सिर्फ 34.2 ओवर में 214 रनों पर ऑलआउट हो गई. भारतीय गेंदबाजों ने सटीक लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाजों को टिकने का मौका नहीं दिया. मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया.

क्लीन स्वीप से बढ़ा आत्मविश्वास

तीन मैचों की सीरीज को 3-0 से जीतकर भारतीय टीम का आत्मविश्वास और भी बढ़ गया है. यह जीत विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है. कप्तान रोहित शर्मा ने जीत के बाद कहा, "हमारी टीम ने हर विभाग में बेहतरीन प्रदर्शन किया.बल्लेबाजों ने बड़ा स्कोर खड़ा किया और गेंदबाजों ने उसे बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी."