menu-icon
India Daily

मैने अभी रिटायरमेंट का ऐलान नहीं किया...Mary Kom ने संन्यास की खबरों को बताया गलत, जानें क्या कहा

Mary Kom: भारत की स्टार बॉक्सर और 6 बार की विश्व चैंपियन मैरी कॉम ने अपने संन्यास की खबर को गलत करार दिया है. जानिए क्या कहा...

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
Mary Kom

हाइलाइट्स

  • मैरीकॉम ने अपने बॉक्सिंग कॅरियर की शुरुआत 18 साल की उम्र में की थी.
  • मैरीकॉम ने 2012 के लंदन ओलिंपिक में 51KG कैटेगरी में भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया था.

Mary Kom: 23 जनवरी को खबर आई कि भारत की स्टार बॉक्सिंग चैंपियन मैरी कॉम  (मैंगटे चुंगनेइजैंग मैरी कॉम) ने संन्यास ले लिया है. मीडिया में यह खबर आग की तरह फैल गई, लेकिन अब खुद मैरी कॉम ने इस खबर को गलत करार दिया है. उन्होंने साफ कर दिया है कि "मैंने अभी तक संन्यास की घोषणा नहीं की है, मुझे गलत तरीके से क्वोट किया गया है. मैं जब भी इसकी घोषणा करूंगा तो व्यक्तिगत रूप से मीडिया के सामने आऊंगी. 

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक मुक्केबाजी में 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन मैरी कॉम ने कहा कि 'मैंने कुछ मीडिया रिपोर्ट देखी हैं, जिनमें कहा गया है कि मैंने संन्यास की घोषणा कर दी है, जो यह सच नहीं है. मैं फिलहाल अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रही हूं और जब भी मैं संन्यास की घोषणा करूंगा तो सभी को सूचित करूंगी.

मैरी कॉम ने अपने बयान में सच्चाई बयां करते हुए कहा 'मैं 24 जनवरी 2024 को डिब्रूगढ़ में एक स्कूल कार्यक्रम में भाग ले रही थी, जिसमें बच्चों को प्रेरित कर रही थी. मैने वहां कहा 'मुझमें अभी भी खेलों में उपलब्धि हासिल करने की भूख है, लेकिन ओलंपिक में उम्र सीमा मुझे भाग लेने की अनुमति नहीं देती है, हालांकि मैं भाग ले सकती हूं." 

41 साल की हो चुकी हैं मैरी कॉम

मैरी कॉम की उम्र 41 साल हो गई है. उन्होंने साल 2012 में खेले गए लंदन ओलिंपिक गेम्स में देश को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया था. वह 6 बार की विश्व चैंपियन भी हैं. वह ऐसा करने वालीं इकलौती महिला बॉक्सर हैं. खास बात ये भी है कि मैरी कॉम 5 बार एशियाई चैंपियनशिप जीतने वाली भी इकलौती खिलाड़ी हैं.