menu-icon
India Daily

दूसरे वनडे से पहले खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा को मिला भारतीय कोच का साथ, बोले- उनकी फॉर्म हमारे लिए कोई...'

Rohit Sharma: लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा को भारत के बैटिंग कोच सितांशु कोटक का साथ मिला है. कोटक का कहना है कि रोहित का खराब फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय है.

Rohit Sharma
Courtesy: X

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से इंटरनेशनल क्रिकेट में संघर्ष करते हुए नजर आए हैं. रोहित लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और उन्हें इस दौरान तमाम तरह की आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. इसी कड़ी में अब भारत और इंग्लैंड की टीम दूसरे वनडे मैच के लिए रविवार को एक-दूसरे का सामना करने वाली है.

इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के बैटिंग कोच सितांशु कोटक का रोहित को साथ मिला है. कोटक का मानना है कि रोहित की खराब फॉर्म टीम के लिए किसी भी प्रकार की चिंता का विषय नहीं है. 

पहले वनडे मैच में फेल हुए थे रोहित शर्मा

रोहित शर्मा पहले वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ केवल 2 रन पर आउट हो गए थे. इस सीरीज से पहले, रोहित की बल्लेबाजी काफी निराशाजनक रही है. वह टेस्ट सीरीज से लेकर अब तक अपने आखिरी 16 पारियों में सिर्फ 166 रन ही बना पाए हैं, जो कि औसत 10.37 का है. इनमें से सिर्फ एक पारी में उन्होंने 50 रन बनाए हैं. पहले वनडे में रोहित का आउट होने का तरीका उनकी निराशा को दर्शाता था. वह लियाम लिविंगस्टोन के खिलाफ एक समय पर बड़े शॉट की कोशिश में मिडविकेट पर कैच हो गए.

रोहित की खराब फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय नहीं: कोटक

हालांकि, कोच सितांशु कोटक ने रोहित के फॉर्म को लेकर किसी भी प्रकार की चिंता नहीं जताई. उन्होंने कहा, "मैं रोहित की फॉर्म को लेकर कोई समस्या नहीं देखता हूं. उनके आखिरी तीन वनडे मैचों में उन्होंने 56, 64 और 35 रन बनाए हैं. इसका मतलब यह है कि उनका औसत 50 से ऊपर है. हम बात कर रहे हैं एक ऐसे खिलाड़ी की, जिनके नाम 31 वनडे शतक हैं. जब कोई खिलाड़ी लगातार रन बनाता है, तो कभी-कभी एक असफलता पर सवाल नहीं उठाए जाते."

कोटक ने आगे कहा, "कभी-कभी एक खिलाड़ी को थोड़ा संघर्ष करना पड़ता है, लेकिन इससे मुझे कोई चिंता नहीं होती. हां, ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में उन्हें मुश्किलें आईं, लेकिन वनडे में वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इसलिए उनकी फॉर्म को लेकर कोई चिंता नहीं है."