भारतीय महिला क्रिकेट टीम की धाकड़ ओपनर स्मृति मंधाना ने वेस्टइंडीज के खिलाफ नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. वो एक कैलेंडर वर्ष में महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली वूमेंस बैटर बन गई है. उन्होंने एक साल में इंटरनेशनल के तीनों फॉर्मेंटो को मिलाकर सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने वड़ोदरा के कोटांबी स्टेडियम में रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले वनडे में ये रिकॉर्ड अपने नाम किया.
भारतीय ओपनर ने साउथ अफ्रीका की लौरा वोल्वार्ड्ट का रिकॉर्ड तोड़ा. लौरा वोल्वार्ड्ट ने इस साल 34 मैचों में 51.38 की औसत से 1593 रन बनाए.इस साल अप्रैल में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 184 रनों की पारी भी इसमें शामिल हैं. स्मृति ईरानी की बात करें तो उन्होंने 36 मैचों में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. मंधाना का सर्वाधिक स्कोर इस साल 149 रन रहा.
9⃣1⃣ Runs
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 22, 2024
1⃣0⃣2⃣ Balls
1⃣3⃣ Fours
Talk about setting up a solid foundation!👌 👌
Relive Smriti Mandhana's opening act 🎥 🔽 #TeamIndia | #INDvWI | @mandhana_smriti | @IDFCFIRSTBank https://t.co/ivBwkRxmlB
मंधाना ने जून में चेन्नई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में ये रन बनाए थे. इस मैच में भारत ने 10 विकेट से जीत दर्ज की. 28 साल की मंधाना के पास अपने रिकॉर्ड को मजबूत करने के दो और मौके हैं. भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज के दो और मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने हैं.
भारत की मिली ठोस शुरुआत
भारत ने टॉस हारा लेकिन वेस्टइंडीज ने भारत को पहले बल्लेबाजी करने को कहा. भारत की तरफ से ओपनिंग करने प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना आईं, 24 साल की प्रतिका रावल ने डेब्यू मैच में 40 रन बनाए. मंधाना और उनके बीच पहले विकेट के लिए 110 रनों की पार्टनरशिप हुई. मंधाना ने शतक से 9 रन चूकीं और उन्होंने 91 रन बनाए. अपनी इस पारी में उन्होंने 13 चौके मारे. खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 46 ओवर में 5 विकेट खोकर 279 रन बना लिए थे.
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
स्मृति मांधना, प्रतिका रावल (डेब्यू), हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमाह रॉड्रिग्स, ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, साइमा ठाकोर, तितास साधु, प्रिया मिश्रा, रेणुका सिंह.