menu-icon
India Daily

IND W vs WI W 1st ODI: प्रतिका रावल ने वनडे इंटरनेशनल में किया डेब्यू, वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का लिया फैसला

भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में भारत को जीत मिली थी. अब भारतीय महिला टीम की नजर वनडे सीरीज जीतने पर है. भारत के लिए प्रतिका रावल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया है.

 Pratika Rawal debut in international cricket
Courtesy: @BCCIWomen X account

भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला  वड़ोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेला जा रहा है. तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. भारत की तरफ से प्रतिका रावल ने इंटरनेशनल डेब्यू किया है.

बीसीसआई ने X में अपने ऑफिशियल अकाउंट से भी इसे लेकर पोस्ट किया. 24 साल की प्रतिका स्मृति मंधाना के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत कर रही हैं. खबर लिखे जाते समय दोनों क्रीज पर मौजूद थीं .

वेस्टइंडीज वापसी कर पाएगी?

वेस्टइंडीज की बात करें तो हीली मैथ्यूज की अगुवाई में वेस्टइंडीज भारत को हराकर टी-20 सीरीज में मिली हार का बदला लेने के लिए पूरा दमखम लगाएगी. हालांकि वनडे इंटरनेशनल में भारत के खिलाफ कैरिबियन टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. 

वड़ोदरा के कोटांबी स्टेडियम की बात करें तो यहां पहला इंटरनेशनल मैच खेला जा रहा है. पिच का कैसा बर्ताव रहता है, इस पर भी सबकी नजरें होंगी. भारतीय टीम की बात करें तो हाल ही में तीसरे टी-20 में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन करते हुए भारतीय महिला टीम ने टी20 सीरीज जीती थी.

वेस्टइंडीज 8 साल बाद भारत के साथ बाइलेटरल सीरीज

वेस्टइंडीज महिला टीम की बात करें तो वो आठ साल बाद भारत के खिलाफ बाइलेटरल वनडे सीरीज खेल रही है. पिछली बार जब टीम भारत के दौरे पर आई थी तो उसने बल्ले से काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया था.  इस सीरीज में उन्हें 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था.  उन्हें इस बार बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

वहीं भारतीय टीम की बात करें तो हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था.

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
स्मृति मांधना, प्रतिका रावल, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमाह रॉड्रिग्स, ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, साइमा ठाकोर, तितास साधु, प्रिया मिश्रा, रेणुका सिंह.

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन 
हेली मैथ्यूज (कप्तान),किआना जोसेफ़, शमैन कैंपबेल,डिएंड्रा डॉटिन, रशादा विलियम्स, ज़ायडा जेम्स, शबीका ग़ज़नबी, आलिया ऑलेन, शमिला कॉनेल, ऐफ़ी फ़्लेचर, करिश्मा रामहैरक