menu-icon
India Daily

IND W vs WI W 1st ODI: प्रतिका रावल ने डेब्यू मैच में किया धमाका, स्मृति मंधाना के साथ मिलकर वेस्टइंडीज को जमकर धोया

प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना भारत के लिए ओपन करने आईं. दोनों ने संभल कर बल्लेबाजी की और एक अच्छी शुरुआत दिलाई. पहले विकेट के लिए दोनों ने 110 रनों की साझेदारी की. अपनी पारी में प्रतिका ने 4 चौके लगाए. हालांकि 1 रन के स्कोर पर उनका कैच ड्रॉप हुआ था.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
IND W vs WI W 1st ODI
Courtesy: Social Media

भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच वडोदरा के रीलायंस स्टेडियम में खेला जा रहा है. तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. भारत की तरफ से प्रतिका रावल ने इंटरनेशनल डेब्यू किया है. पहले पहले मैच में प्रतिका रावल ने अपना जलवा दिखया. ओपन करने आई प्रतिका ने 40 रनों की पारी खेली. 

प्रतिका रावल  और स्मृति मंधाना भारत के लिए ओपन करने आईं. दोनों ने संभल कर बल्लेबाजी की और एक अच्छी शुरुआत दिलाई. पहले विकेट के लिए दोनों ने 110 रनों की साझेदारी की. अपनी पारी में प्रतिका ने 4 चौके लगाए. हालांकि 1 रन के स्कोर पर उनका कैच ड्रॉप हुआ था.  साल 2018 के बाद ये पहला मौका है जब भारत में टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी ने 100 या उससे ज्यादा रन जोड़े हैं. वहीं, वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 2022 के बाद पहली बार भारतीय ओपनिंग जोड़ी की ओर से ऐसा देखने को मिला है.

प्रतीका रावल ने घरेलू क्रिकेट में मचाई तबाही

प्रतीका रावल घरेलू टर्नामेंट में अच्छा खेल रही हैं. उन्होंने 49.50 की औसत से 247 रन बनाए थे.  2021 में उन्होंने दिल्ली के लिए एक यादगार पारी खेली थी, जिसमें देहरादून में असम के खिलाफ 155 गेंदों पर 161 रन बनाए थे. 2022-23 की सीजन में रावल ने 14 मैचों में 552 रन बनाए थे. इसमें 5 फिफ्टी शामिल हैं. 

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
स्मृति मांधना, प्रतिका रावल, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमाह रॉड्रिग्स, ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, साइमा ठाकोर, तितास साधु, प्रिया मिश्रा, रेणुका सिंह.

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन 
हेली मैथ्यूज (कप्तान),किआना जोसेफ़, शमैन कैंपबेल,डिएंड्रा डॉटिन, रशादा विलियम्स, ज़ायडा जेम्स, शबीका ग़ज़नबी, आलिया ऑलेन, शमिला कॉनेल, ऐफ़ी फ़्लेचर, करिश्मा रामहैरक