menu-icon
India Daily

INDW vs IREW 2nd ODI: जेमिमा रोड्रिग्स ने जड़ा पहला वनडे शतक, इस खास लिस्ट में हुई शामिल

INDW vs IREW 2nd ODI: इस मुकाबले में टीम इंडिया की युवा बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने शतकीय पारी खेलकर इतिहास रच दिया है. जेमिमा ने आयरलैंड के खिलाफ शतक लगाकर बड़ा कारनामा किया है.

Jemimah Rodrigues
Courtesy: X

INDW vs IREW 2nd ODI: आयरलैंड की महिला टीम इन दिनों भारत के दौरे पर है, जहां पर दोनों टीमेों के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का दूसरा मुकाबला राजकोट में खेल जा रहा है. इस मुकाबले में टीम इंडिया की युवा बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने शतकीय पारी खेलकर इतिहास रच दिया है. जेमिमा ने आयरलैंड के खिलाफ शतक लगाकर बड़ा कारनामा किया है. 

जेमिमा ने इस मुकाबले में अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाया और इसी के साथ उन्होंने कई रिकॉर्डस अपने नाम किए. उन्होंने इस मैच में शतक लगाने के साथ ही अपने वनडे क्रिकेट में 1000 रन भी पूरे कर लिए हैं. इसके अलावा टीम इंडिया ने उनके शतक के दम पर अपने वनडे इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर भी बना लिया है.

जेमिमा ने जड़ा शतक

इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. इसके बाद भारत के बल्लेबाजों ने इस फैसले को सही साबित किया और 50 ओवरों में 370 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया है. जेमिमा ने इस मैच में अपने बल्ले का दम दिखाते हुए शतकीय पारी खेली. इस खिलाड़ी ने 91 गेंदों का सामना करते हुए 102 रनों की पारी खेली.

इसी के साथ उन्होंने अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाया. भारत ने उनके शतक के दम पर 5 विकेट के नुकसान पर 370 रन बना लिए हैं. इससे पहले स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल के बीच पहले विकेट के लिए 156 रनों की साझेदारी की थी. स्मृति, प्रतिका और हरलीन ने भी अर्धशतक लगाया था. इसी वजह से भारत पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर सका.

ऐसा करने वाली 11वीं बल्लेबाज बनी

जोमिमा भारत के लिए वनडे फॉर्मेट में 1000 रन पूरे करने वाली 11वीं बल्लेबाज बन गई हैं. उनसे पहले 10 बल्लेबाजों ने ये कारनामा किया था. अब इस खास लिस्ट में जोमिमा ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा ली है.