menu-icon
India Daily

INDW vs IREW 2nd ODI: टीम इंडिया ने रचा इतिहास, आयरलैंड के खिलाफ बनाया नया वनडे रिकॉर्ड

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आयरलैंड के खिलाफ रविवार को वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का नया रिकॉर्ड बनाया. भारत की तरफ से जेमिमा रोड्रिगेज ने शतक जड़ा. इसके अलावा मंधाना, प्रतिका रावल और हरलीन देओल ने फिफ्टी जड़ी.

Indian womens cricket team highest ever ODI total
Courtesy: BCCI X account

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वनडे इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को गुजरात के राजकोट में खेला गया. सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 370 रन बनाए.

भारत की तरफ से जेमिमा रोड्रिगेज ने सर्वाधिक 102 रन बनाए. उन्होंने वनडे इंटरनेशनल में पहला वनडे शतक जड़ा.  रोड्रिगेज के अलावा ओपनर और कप्तान स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल और हरलीन देओल ने फिफ्टी जड़ी. आयरलैंड के खिलाफ ही भारत ने इससे पहले वनडे में सर्वाधिक 358 रन बनाए थे. रविवार को उसने अपने पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.

 मंधाना और रावल के बीच शतकीय पार्टनरशिप
टीम इंडिया के दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों मंधाना और रावल ने आयरलैंड के गेंदबाजों के खिलाफ शुरू से आक्रामक रूख अपनाया. दोनों के बीच 19 ओवर में 156 रनों की ओपनिंग साझेदारी हुई. हालांकि दो गेंदों में दोनों आउट हो गई. इसके बाद क्रीज पर हरलीन देओल और रोड्रिग्स की जोड़ी ने आयरलैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की.

आखिर 10 ओवर में बनाए 102 रन
भारतीय महिला टीम ने आखिरी 10 ओवरों में 102 रन बनाए. इस दौरान रोड्रिग्स ने अपना पहला वनडे अंतरराष्ट्रीय शतक भी जड़ा. 371 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हु खबर लिखे जाने तक आयरलैंड की टीम में 6 ओवर में बिना विकेट खोए 24 रन बना लिए हैं. तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया इस  समय 1-0 से आगे चल रही है.

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन: स्मृति मंधाना (कप्तान), प्रतीक रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, तेजल हसब्निस, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, सायली सतघरे, साइमा ठाकोर, प्रिया मिश्रा, टिटास साधु.

आयरलैंड की प्लेइंग इलेवन: सारा फोर्ब्स, गैबी लुईस (कप्तान), ओरला प्रेंडरगैस्ट, लॉरा डेलानी, लीह पॉल, कूल्टर रीली (विकेट कीपर), अर्लीन केली, एवा कैनिंग, जॉर्जिना डेम्पसी, फ्रेया सार्जेंट अलाना डेलजेल.