India Win Champions Trophy: रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर भारत ने आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीत ली. जैसे ही रवींद्र जडेजा ने विजयी रन मारा, भारतीय ड्रेसिंग रूम में जश्न का माहौल बन गया और खुशी की कोई सीमा नहीं थी. सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली स्टंप के साथ डांडिया खेलते नजर आए और अनुभवी खिलाड़ियों ने जीत का भरपूर आनंद उठाया.
Also Read
- IND vs NZ: 'एक असाधारण खेल और एक असाधारण परिणाम', पीएम मोदी ने जीत के बाद टीम इंडिया को दी बधाई
- IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के बाद रोहित-विराट का दिखा अलग अंदाज, जश्न में दुबे 'रो-को' ने किया 'स्टंप डांस'
- IND vs NZ: कीवी टीम को 4 विकेट से हराकर टीम इंडिया ने रचा इतिहास, 13 साल बाद बनी फिर से बनी चैंपियंस ट्रॉफी विजेता
Captain @ImRo45 leading from the front!
He is adjudged Player of the Match for his match winning knock of 76 runs as #TeamIndia win the Champions Trophy 👏👏 pic.twitter.com/QCICyAfkIs
— BCCI (@BCCI) March 9, 2025
इसी के साथ फाइनल में रोहित शर्मा ने मैन ऑफ द मैच का खिताब जीत लिया है. रोहित ने फाइनल में अपना खूब दम दिखाया है. भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर तीसरी बार खिताब जीता है. रोहित शर्मा 252 रनों के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए अहम भूमिका में रहे और उन्होंने 76 रन बनाए और भारत को बढ़त दिलाई. न्यूजीलैंड के वापस आने के बाद भी रोहित की खराब शुरुआत के कारण वे अपनी वापसी नहीं कर पाए. रोहित को उनके प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. रोहित शर्मा को 83 गेंदों पर 76 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
हमारे स्पिनरों से बहुत ज़्यादा उम्मीदें
मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि 'मैं उन सभी की सराहना करना चाहता हूं जिन्होंने हमारा समर्थन किया. यहां की भीड़ शानदार थी, यह हमारा घरेलू मैदान नहीं है लेकिन उन्होंने हमें अपना घरेलू मैदान बना दिया. हमें खेलते हुए देखने और उन्हें जीत दिलाने के लिए यहां आए लोगों की संख्या संतोषजनक थी. सिर्फ़ इस खेल में ही नहीं बल्कि पूरे खेल में, हमारे स्पिनरों से बहुत ज़्यादा उम्मीदें हैं.