India vs Zimbabwe 2nd T20I: इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम जिम्बाब्वे दौरे पर हैं, जो वो 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. पहला मैच मेन इन ब्लू 13 रनों से हार गई थी, आज दूसरा मुकाबला खेला जाना है. यह मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में शाम 4 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा. इस मैच के साथ शुभमन गिल ब्रिगेड मजबूत वापसी करना चाहेगी. इस मैच में क्या कोई बदलाव होगा या पहले मैच के 11 खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे? यह बड़ा सवाल बना हुआ है. माना जा रहा है कि प्लेइंग 11 में एक बदलाव दिख सकता है.
आईपीएल 2024 में अपनी तेज गेंदबाजी से जलवा दिखा चुके हर्षित राणा को शुरुआती दो मैचों के लिए टीम में सेलेक्ट किया गया है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट उन्हें जरूर मौका देना चाहेगा. यही वजह है कि वो आज डेब्यू कर सकते हैं. खास बात ये है कि यह खिलाड़ी निचले क्रम पर उपयोगी बल्लेबाजी भी कर सकता है, जो हरारे की पिच पर भारत के लिए एक प्लस प्वाइंट होगा.
अगर हर्षित आए तो कौन होगा बाहर?
अगर मान लीजिए हर्षित को मौका मिलता है तो फिर आवेश खान या फिर मुकेश कुमार को बाहर बैठाया जा सकता है. पहले टी20 में रियान पराग, अभिषेक शर्मा और ध्रुव जुरेल तीनों ही फ्लॉप रहे थे. इसके बाद भी इन तीनों को दूसरा मैच मे्ं भी मौका मिलने की उम्मीद है.
The match went down till the very last over but it's Zimbabwe who win the 1st T20I.#TeamIndia will aim to bounce back in the 2nd T20I tomorrow.
— BCCI (@BCCI) July 6, 2024
Scorecard ▶️ https://t.co/r08h7yfNHO#ZIMvIND pic.twitter.com/FLlBZjYxCb
भारत और जिम्बाब्वे के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और जिम्बाब्वे के बीच अब तक 9 टी20 खेले गए हैं, जिनमें भारत ने 6 जबकि जिम्बाब्वे ने 3 मैच जीते हैं. इन दोनों देशों के बीच कुल 66 वनडे मैच हुए हैं, जहां भारत ने 54 जबकि जिम्बाब्वे ने 10 मुकाबले अपने नाम किए. 2 मैच टाई रहे. 11 टेस्ट मैचों में 7 बार भारत को जीत मिली है, जबकि 2 बार जिम्बाब्वे जीती, 2 मैच ड्रॉ रहे.
India had won 12 consecutive internationals across formats before their shock defeat in Harare 😲https://t.co/URlyUEsz6u
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 7, 2024
दूसरे टी20 में भारत की संभावित प्लेइंग-11
शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, हर्षित राणा, खलील अहमद.
दूसरे टी20 में जिम्बाब्वे की संभावित प्लेइंग
11: वेस्ली मधेवेरे, इनोसेंट काइया, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रजा (कप्तान), डियोन मायर्स, जोनाथन कैम्पबेल, क्लाइव मडांडे (विकेटकीपर), वेलिंगटन मसाकाद्जा, ल्यूक जोंगवे, ब्लेसिंग मुजारबानी, टेंडाई चतारा.
भारत बनाम जिम्बाब्वे टी20 सीरीज शेड्यूल
6 जुलाई- पहला टी20, हरारे
7 जुलाई- दूसरा टी20, हरारे
10 जुलाई- तीसरा टी20, हरारे
13 जुलाई- चौथा टी20, हरारे
14 जुलाई- पांचवां टी20, हरारे