India vs Uzbekistan AFC Asian Cup: भारतीय फुटबॉल टीम एएफसी एशियाई कप में हार गई है. गुरुवार को उज्बेकिस्तान के खिलाफ 3-0 से हारने के बाद AFC एशियन कप से बाहर हो गई है. उज्बेकिस्तान ने चौथे, 18वें और 45वें मिनट में गोल दागा. गोल फ़ैज़ुल्लायेव, सर्गेव और नसरुल्लोएव ने दागे. भारत की ओर से एक भी गोल नहीं हुआ.
भारतीय टीम का सफर एशिया कप में खत्म हो गया है. पॉइंट्स टेबल में भारत आखिरी नंबर पर है. ऑस्ट्रेलिया 6 पॉइंट्स के साथ नॉकआउट के लिए क्वालिफाई कर चुका है. वहीं, उज्बेकिस्तान के भी 4 पॉइंट्स हो गए है. भारत का आखिरी मैच सीरिया के खिलाफ है. इस मैच में जीत से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.
We suffer our second defeat at the #AsianCup2023#INDvUZB ⚔️ #BlueTigers 🐯 #IndianFootball ⚽ pic.twitter.com/AGtaOGnvKD
— Indian Football Team (@IndianFootball) January 18, 2024
भारतीय टीम पांचवी बार यह टूर्नामेंट खेल रही थी. जिसमें टीम लगातार चौथी बार ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई और नॉकआउट में पहुंच नहीं सकी. 2019, 2011, 1984 और 1964 में भारत ने टूर्नामेंट खेला है. टूर्नामेंट में भारतीय टीम का अब तक का बेस्ट परफॉर्मेंस 1964 में आया है. तब टीम दूसरे नंबर पर रही थी.