भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के टॉप अधिकारी टी20 विश्व कप 2022 में सेमीफाइनल में हार के बाद अब टी20 वर्ल्ड कप के लिए एक मजूबत टीम खड़ी करने की चुनौती से दो-चार हैं. ऐसे में वे रोहित शर्मा को भारत की टी20 टीम की कप्तानी करने के लिए मनाने की कोशिश करेंगे.
रोहित ने टी20 कमान संभालने में दिलचस्पी नहीं जताई है. सिलेक्टरों के लिए यही चुनौती है. बोर्ड गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए तीन टीमों की घोषणा करेगा. रोहित को इस सीरीज के लिए कप्तानी संभालने को कहा जा सकता है.
बीसीसीआई के सचिव जय शाह और सिलेक्शन कमेटी के अध्यक्ष अजीत अगरकर आपस में मीटिंग के साथ टीमों पर चर्चा करेंगे और साथ ही टी20 विश्व कप 2024 के लिए एक रोडमैप तैयार करेंगे.
हाल ही में संपन्न हुए वनडे विश्व कप के दौरान टखने के लिगामेंट में चोट लगने के कारण नियमित टी20 कप्तान हार्दिक पांड्या को एक और महीने के लिए बाहर कर दिया गया है, इसलिए विकल्प यह है कि सूर्यकुमार यादव को जिम्मेदारी दी जाए या रोहित के नेतृत्व कौशल पर भरोसा किया जाए.
बता दें, रोहित ने पहले कहा था कि वह टी20 फॉर्मेट नहीं खेलना चाहते हैं. लेकिन जिस तरह से उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में टीम का नेतृत्व किया, उससे बीसीसीआई आश्वस्त हो गया है कि उन्हें जून-जुलाई में अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप तक सफेद गेंद में बने रहना चाहिए.
बीसीसीआई के एक सूत्र के अनुसार अगर रोहित टी20 में कप्तानी करने के लिए सहमत हो जाते हैं, तो वे टी20 वर्ल्ड कप में भी कप्तानी करेंगे. अगर रोहित सहमत नहीं होते हैं तो सूर्या दक्षिण अफ्रीका में टी20ई के लिए कप्तान बने रहेंगे.
इसी बीच, विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका में वनडे मैचों से ब्रेक मांगा है. टी20 में जहां तक कोहली की बात है, सब कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि वह आईपीएल में कैसा खेलते हैं और केएल राहुल के लिए भी यही बात है.
फिलहाल फोकस टी20 पर रहेगा. इसलिए रोहित अगर टी20 में खेलते हैं तो 26 दिसंबर से शुरू होने जा रही दक्षिण अफ्रीकी टेस्ट सीरीज तक रेस्ट कर सकते हैं.