IND vs SA T20 World Cup 2024 Final: रोहित सेना खत्म करेगा ट्रॉफी का सूखा, या प्रोटियाज रचेंगे इतिहास

IND vs SA T20 World Cup Final: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल मुकाबला कुछ ही देर में शुरू होगा. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया अजेय रहते हुए फाइनल में पहुंची है, जबकि साउथ अफ्रीका ने भी लगातार 8 मैच जीतकर फाइनल में एंट्री की है. ये टीम पहली बार किसी भी वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है. ऐसे में देखना दिचलस्प होगा कि आज बारबाडोस में कौन बाजी मारता है.

Twitter
India Daily Live

IND vs SA T20 World Cup Final Live Updates: अमेरिका-वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2024 में आज सबसे बड़ा मुकाबला यानी फाइनल होना है. खिताबी जंग में इस सीजन को दो अजेय टीमें भारत और साउथ अफ्रीका भिड़ने वाली हैं. इस खिताबी भिड़ंत में अब महज कुछ ही घंटे बाकी रह गए हैं. शाम 7 बजकर 30 मिनट पर बारबाडोस के ब्रिजटाउन में टॉस होगा और 8 बजे पहली गेंद डाली जाएगी. हालांकि मुकाबले के दौरान बारबाडोस में बारिश की सबसे ज्यादा 51% संभावना है. मैच के ठीक एक दिन पहले ब्रिजटाउन में जमकर बरसात हुई है. हालांकि फिलहाल अभी बारिश थमी हुई है. अगर ाबरिश हुई तो इस मुकाबले का मजा किरकिरा हो जाएगा और इसे रिजर्व डे यानी 30 जून को शिफ्ट कर दिया जाएगा.



टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह.



साउथ अफ्रीका- एडेन मार्करम (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया और तबरेज शम्सी.