IND vs SA T20 World Cup Final Live Updates: अमेरिका-वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2024 में आज सबसे बड़ा मुकाबला यानी फाइनल होना है. खिताबी जंग में इस सीजन को दो अजेय टीमें भारत और साउथ अफ्रीका भिड़ने वाली हैं. इस खिताबी भिड़ंत में अब महज कुछ ही घंटे बाकी रह गए हैं. शाम 7 बजकर 30 मिनट पर बारबाडोस के ब्रिजटाउन में टॉस होगा और 8 बजे पहली गेंद डाली जाएगी. हालांकि मुकाबले के दौरान बारबाडोस में बारिश की सबसे ज्यादा 51% संभावना है. मैच के ठीक एक दिन पहले ब्रिजटाउन में जमकर बरसात हुई है. हालांकि फिलहाल अभी बारिश थमी हुई है. अगर ाबरिश हुई तो इस मुकाबले का मजा किरकिरा हो जाएगा और इसे रिजर्व डे यानी 30 जून को शिफ्ट कर दिया जाएगा.
Also Read
The big day is here! 🙌#TeamIndia have arrived in Barbados for the summit clash! ✈️#T20WorldCup | #SAvIND | #Final pic.twitter.com/0WAzyk3jWV
— BCCI (@BCCI) June 29, 2024
टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम अपने 8 में से 7 मैच जीतकर फाइनल में पहुंची है, एक मुकाबला बारिश के चलते धुल गया था. वहीं अफ्रीकी टीम ने भी एक सीजन एक भी मैच नहीं हारा और फाइनल में एंट्री की. अब इन दोनों के बीच खिताबी भिड़ंत है, जिसमें देखना दिलचस्प होगा कि कौन बाजी मारता है.
The stage is set for the grand finale between South Africa and India at the #T20WorldCup 🤩
— ICC (@ICC) June 29, 2024
Who will win the battle of the bowlers? 🤔 pic.twitter.com/Esh0ScyBuK
टी20 विश्व कप फाइनल 2024 मैच की डिटेल
An opportunity awaits to shine at the biggest stage 🙌
— BCCI (@BCCI) June 29, 2024
📽️ Relive #TeamIndia's memorable journey to the #T20WorldCup Final! 👌👌#SAvIND | #Final
भारत और अफ्रीका में हेड टू हेड
भारत और अफ्रीका के बीच टी20 में अभी तक 26 बार टक्कर हुई है, जिसमें से 14 बार भारत ने जीत दर्ज की है, जबकि 11 बार साउथ अफ्रीका को सफलता मिली है. वर्ल्ड कप की बात करें तो 6 में से 4 बार भारत जीता है जबकि 2 में अफ्रीका को जीत मिली है.
BELIEVE 💪🏆🇮🇳 @BCCI pic.twitter.com/yEReghuBKC
— Jay Shah (@JayShah) June 27, 2024
टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह.
साउथ अफ्रीका- एडेन मार्करम (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया और तबरेज शम्सी.