'जब जरूरत होगी सबसे बड़ी छलांग मैं ही मारूंगा' , किंग कोहली ने खेली धांसू पारी तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
Ind Vs Sa: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे टी 20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 रन बनाए. भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए. कोहली की शानदार पारी के कारण सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है. सोशल मीडिया यूजर इस मैच को लेकर तमाम तरह की बातें कर रहे हैं.
Social Media
Ind Vs Sa: वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी 20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. भारत ने शुरुआती झटकों के बाद दक्षिण अफ्रीका के सामने 176 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका को फाइनल मुकाबले में जीत हासिल करने के लिए 177 रन बनाने हैं. भारत के लिए सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए. विराट कोहली ने फाइनल मुकाबले में 76 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 59 गेदों का सामना किया और कुल 6 चौके और 2 छक्के लगाए.
विराट की इस पारी के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है. सोशल मीडिया यूजर्स विराट की फाइनल मुकाबले में खेली गई पारी की तारीफ कर रहे हैं. एक्स पर एक यूजर ने अपनी पोस्ट में लिखा कि जब जरूरत होगी सबसे बड़ी छलांग मैं ही मारूंगा.