Ind Vs Sa: वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी 20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. भारत ने शुरुआती झटकों के बाद दक्षिण अफ्रीका के सामने 176 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका को फाइनल मुकाबले में जीत हासिल करने के लिए 177 रन बनाने हैं. भारत के लिए सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए. विराट कोहली ने फाइनल मुकाबले में 76 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 59 गेदों का सामना किया और कुल 6 चौके और 2 छक्के लगाए.
विराट की इस पारी के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है. सोशल मीडिया यूजर्स विराट की फाइनल मुकाबले में खेली गई पारी की तारीफ कर रहे हैं. एक्स पर एक यूजर ने अपनी पोस्ट में लिखा कि जब जरूरत होगी सबसे बड़ी छलांग मैं ही मारूंगा.
King Kohli...🔥🔥 #INDvsSAFinal pic.twitter.com/cqf9uWtOfq
— Jo Kar (@i_am_gustakh) June 29, 2024
एक अन्य यूजर ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि बड़े मैचों में शानदार प्रदर्शन के कारण ही विराट को किंग कोहली कहा जाता है.
That's why we call you King Kohli🛐🐐 #T20WorldCup #INDvSA pic.twitter.com/bk2Nv62s6r
— Cine Vichaar (@Cine_vichaar) June 29, 2024
एक अन्य यूजर ने लिखा कि टी 20 इतिहास का सबसे शानदार खिलाड़ी. आप बहुत अच्छा खेले.वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि जहां मैटर बड़े होते हैं वहां किंग कोहली खड़े होते हैं. एक दूसरे यूजर ने लिखा कि बड़े मैचों का बड़ा खिलाड़ी.
जहां मैटर बड़े होते हैं,
— The Poetic House (@thepoetichouse) June 29, 2024
वहां किंग कोहली खड़े होते हैं। 🧿💙#Kohli #T20WorldCup pic.twitter.com/qeukUcVpMd
एक्स पर एक अन्य यूजर ने लिखा कि रोहित शर्मा और ऋषभ पंत के जल्दी आउट होने के बाद विराट आप ही टीम की मदद कर सकते हो प्लीज हेल्प करिए. एक्स पर एक अन्य यूजर ने लिखा कि रोहित शर्मा और ऋषभ पंत के जल्दी आउट होने के बाद विराट आप ही टीम की मदद कर सकते हो प्लीज हेल्प करिए. एक यूजर ने फाइनल मुकाबले में बेहतरीन पारी खेलने के लिए एक डांसिंग पोस्ट की. जिसमें वे दर्शकों के बीच मौजूद पोडियम पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
Virat Kohli after dropping that masterclass in the #T20WorldCupFinal knowing everyone will forget him being a flop the entire tournament after this! 💀😂 pic.twitter.com/rCRYGCEgep
— ZDragon (@IBZDRAGON) June 29, 2024
प्रथमेश नाम के एक यूजर ने लिखा कि विराट कोहली की क्षमताओं पर कभी संदेह ना करें. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि शुरुआती रुझान तो काफी अच्छे आ रहे हैं! 45 min और यही रुझान रह गए फिर सरकार पक्की.
NEVER DOUBT KING KOHLI'S ABILITIES. 🐐 #INDvSA #T20WorldCupFinal pic.twitter.com/ofo6KKJxZY
— Prathamesh Avachare (@onlyprathamesh) June 29, 2024