IND vs SA: 'दिल तोड़ने' वाले मैदान पर सीरीज बराबर करने का मौका, जानें कैसी होगी पिच और दोनों टीमों की संभावित 11
India vs South Africa 2nd Test: भारत के खिलाफ यह दूसरा और अंतिम टेस्ट दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान के लिए आखिरी होगा, पहले टेस्ट की शर्मनाक हार के बावजूद रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए अभी भी जीतने के लिए एक मैच बाकी है.
India vs South Africa 2nd Test: टीम इंडिया ने 1992 के बाद से अब तक तीन बार केपटाउन में निर्णायक मैच खेलें हैं. ऐसे मैच जिसे जीतकर वे दक्षिण अफ्रीका को अपनी विदेशी सरजमीं पर सीरीज जीतने की लिस्ट में शामिल कर सकते थे. पर तीनों ही बार वे खाली हाथ लौटे.
केपटाउन ने तोड़ा है दिल
इस बार भारत के पास निराश होने जैसा कुछ नहीं है. सीरीज जीत अब नजर नहीं आ रही है, क्योंकि पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका की जीत का मतलब है कि अब वे सीरीज नहीं हार सकते. इस बार दिल टूटने का दर्द केपटाउन आने से पहले ही शुरू हो चुका है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि भारत के पास आगे देखने के लिए कुछ नहीं है.
सेंचुरियन में गेंदबाजी के खराब प्रदर्शन के बाद भारत के लिए बहुत कुछ ठीक करने का काम है. जो पिछले कुछ वर्षों में गेंदबाजी के अच्छे प्रदर्शन से बिल्कुल उलट था. ऐसी पिच पर अच्छा प्रदर्शन न कर पाना निश्चित रूप से दर्द देता है.
डीन एल्गर की विदाई
गेंदबाजों पर नजरें रहेंगी. इसी तरह डीन एल्गर की विदाई पर भी सबकी नजरें रहेंगी. भारत के खिलाफ यह दूसरा और अंतिम टेस्ट दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान के लिए आखिरी होगा, जिन्होंने सेंचुरियन में पिछले हफ्ते बनाए 185 रनों ने टीम की जीत को सुनिश्चित किया.
इसके बावजूद रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए अभी भी जीतने के लिए एक मैच बाकी है. केपटाउन में एक जीत, ऐसा शहर जिसने अतीत में उनका स्वागत नहीं किया है और जहां वे अभी तक टेस्ट नहीं जीत पाए हैं, वहां उनको वर्तमान में दमखम दिखाना होगा.
पिच का मिजाज कैसा रहेगा-
न्यूलैंड्स के मैदान पर जंग छिड़ने को तैयार है! गर्मी का मौसम और फुल ग्राउंड का हंगामा तो है, लेकिन पिच का मसाला शायद थोड़ा कम रहेगा. वैसे भी, ये मैदान बल्ले और गेंद के बीच बराबरी का खेल दिखाने के लिए जाना जाता है. बारिश की भी शुरुआती दिनों में कोई उम्मीद नहीं है, तो मुकाबला और रोमांचक बनने वाला है.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 ऐसी हो सकती है-
टेंबा बावुमा की चोट के कारण एल्गर अंतिम टेस्ट में कप्तानी संभालेंगे. केशव महाराज वापसी कर सकते हैं, उनकी जगह सेंट्यूरियन में गेराल्ड कोएटजी खेले थे.
संभावित टीम: डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्कराम, टोनी डी ज़ोरज़ी, कीगन पीटरसन, डेविड बेडिंगहम, काइल वेरिन, मार्को जानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, नंद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी
भारत के लिए पिछले टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन न करने के कारण प्रसिद्ध कृष्णा की जगह अवेश खान डेब्यू कर सकते हैं. रविंद्र जडेजा वापसी कर सकते हैं, उनकी जगह पहला टेस्ट अश्विन ने खेला था.
भारत की संभावित टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अवेश खान