menu-icon
India Daily

भारत की जीत के बाद विराट कोहली ने क्यों चुमा गले का लॉकेट? खुल गया किंग कोहली के 51वें शतक का राज!

विराट कोहली का लॉकेट सेलिब्रेशन उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा के लिए उनके गहरे प्यार और सम्मान को दर्शाता है. यह केवल क्रिकेट की जश्न नहीं, बल्कि उनके रिश्ते की सच्चाई और एक-दूसरे के प्रति समर्थन का प्रतीक है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Virat Kohli Locket Tale
Courtesy: Social Media

Virat Kohli Locket Tale: विराट कोहली केवल क्रिकेट की दुनिया में एक दिग्गज खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के लिए अपनी गहरी मोहब्बत और सम्मान के लिए भी जाने जाते हैं. विराट का क्रिकेट में रिकॉर्ड जितना शानदार है, उतना ही उनका प्यार भी उतना ही सच्चा और गहरा है, खासकर जब वह अपने शतक के बाद अपनी शादी की अंगूठी को चूमते हैं.

हाल ही में, विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट में अपना 51वां शतक पूरा किया, और जब उन्होंने अपना शतक पूरा किया, तो उन्होंने एक बार फिर अपनी शादी की अंगूठी को चूमा, जो उनकी पत्नी के लिए उनके प्यार का प्रतीक है.

विराट का 'लॉकेट सेलिब्रेशन'

विराट कोहली का यह लॉकेट सेलिब्रेशन पहला बार 2018 में सामने आया था. जब विराट ने साउथ अफ्रीका के सेंचुरियन में 153 गेंदों पर शानदार पारी खेली थी, तब उन्होंने अपनी सगाई की अंगूठी को चूमा था. यह एक बेहद इमोशनल पल था, क्योंकि यह अंगूठी अनुष्का शर्मा ने उन्हें शादी से पहले दी गई थी. विराट के लिए यह केवल एक क्रिकेटीय उत्सव नहीं था, बल्कि उनकी जीवन साथी के लिए उनकी भावनाओं का इजहार था.

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की लव स्टोरी क्रिकेट की दुनिया में एक मिसाल बन चुकी है. अनुष्का ने हर कदम पर विराट का साथ दिया, खासकर उन कठिन समयों में जब विराट को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. भारतीय टीम की हार के बाद, जब विराट को आलोचकों का सामना करना पड़ा, तब अनुष्का ने उन्हें चट्टान की तरह सहारा दिया. विराट का लॉकेट चूमना उन कठिन समयों का सम्मान है, जब अनुष्का ने उनका साथ नहीं छोड़ा और उन्हें आत्मविश्वास दिया.

अनुष्का शर्मा का रिएक्शन 

अनुष्का शर्मा ने जब भी विराट को अपनी शादी की अंगूठी को चूमते हुए देखा, तो उनका रिएक्शन हमेशा प्यारा रहा है. 2018 में जब विराट ने इंग्लैंड में 149 रन बनाए थे, तो अनुष्का को कैमरे पर मुस्कुराते हुए देखा गया. वह शायद बहुत ज्यादा शब्द नहीं बोलतीं, लेकिन उनकी चीयर्स और मुस्कान ने उनका प्यार पूरी दुनिया को दिखा दिया.