Champions Trophy 2025

India vs Pakistan: चैपिंयस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान मैच ने फोड़ डाले सारे रिकॉर्ड, इतिहास का दूसरा सबसे ज्यादा देखे जाने वाले क्रिकेट मुकाबला बना

India vs Pakistan: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में 23 फरवरी को मुकाबला खेला गया था. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी. इस मुकाबले ने इतिहास रच दिया है और टीवी पर सबसे अधिक देखा जाने वाला दूसरा वनडे मैच बन गया है. इस मामले में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का रिकॉर्ड टूट गया है.

Social Media

India vs Pakistan: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हाईवोल्टेज मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में 23 फरवरी को मुकाबला खेला गया था. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी. इस मुकाबले ने इतिहास रच दिया है और टीवी पर सबसे अधिक देखा जाने वाला दूसरा वनडे मैच बन गया है. इस मामले में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का रिकॉर्ड टूट गया है.

बता दें कि टेलिविजन के इतिहास में चैंपियंस ट्रॉफी के इस मुकाबले ने रिकॉर्ड बना दिया है और ये मैच सबसे अधिक देखा जाने वाला मुकाबला बन गया है. दरअसल, भारतीय टीम ने इस मैच में बेहतरीन खेल दिखाया था और विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली थी. ऐसे में ये मुकाबला वनडे के इतिहास में सबसे अधिक देखा जाने वाला मैच बन गया है.

भारत बनाम पाकिस्तान मैच ने रचा इतिहास

दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स ने अपने एक्स अकाउंट पर एक आंकड़े साझा किया है और इसमें देखा जा सकता है कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 के भारत बनाम पाकिस्तान मैच को इस मुकाबले ने पीछे छोड़ दिया है. ऐसे में वो टीवी इतिहास का दूसरा सबसे अधिक देखा जाने वाला वनडे मैच बन गया है. बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले 10 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोत्तरी हो गई है.

इस मुकाबलो को लेकर जो आंकड़े साझा किए हैं, उसमें स्टार स्पोर्ट्स, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 2 और स्पेर्ट्स 18 का नाम शामिल है. इस चैनलों पर कुल मिलाकर 20.6 करोड़ लाइव दर्शक इसे देख रहे थे. इस तरह से इस मुकाबले ने टीवी इतिहास में रिकॉर्ड बना दिया है और वर्ल्ड कप 2023 के मैच को व्यूअरशिप के मामले में पीछे छोड़ दिया है.

विराट कोहली की बेहतरीन पारी

पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में 242 रनों का पीछा करना था और ऐसे में विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली थी. इस मैच में कोहली ने 111 गेंदों पर नाबाद 100 रनों की पारी खेली थी.