India vs New Zealand: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से करारी शिकस्त दी. इस मैच में वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट झटके.
स जीत के साथ भारतीय टीम ने ग्रुप-ए पॉइंट्स टेबल में 6 अंकों के साथ पहले ऊपर जगह बनाई. चैंपियंस ट्रॉफी डेब्यू पर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के आंकड़े की बात करें तो वहां भी वरुण दूसरे स्थान पर हैं.
Varun Chakravarthy weaved his magic to claim a fantastic five-wicket haul in Dubai 🌟
— ICC (@ICC) March 2, 2025
He wins the @aramco POTM award 🎖️#ChampionsTrophy pic.twitter.com/KdJDexlhwl
वरुण चक्रवर्ती ने डेब्यू में रचा इतिहास
वरुण चक्रवर्ती ने चैंपियंस ट्रॉफी के डेब्यू में ही पांच विकेट झटक कर इतिहास रच दिया है. बता दें वरुण चक्रवर्ती ने इस मैच में 10 ओवर में 4.20 की इकॉनमी से 42 रन देकर पांच विकेट झटके.चक्रवर्ती ने विल यंग (22), ग्लेन फिलिप्स (12), माइकल ब्रेसवेल (2), मैट हेनरी (2), और मिचेल सैंटनर (28) को पवेलियन भेजा.
इन पांच धुरंधरों को भेजा पवेलियन
इन पांच धुरंधरों को पवेलियन भेजने के साथ ही वरुण ने अपने नाम कुछ खास रिकॉर्ड भी दर्ज किए. भारत की न्यूजीलैंड पर जीत में वरुण चक्रवर्ती ने अहम भूमिका निभाई है. चक्रवर्ती ने चैंपियंस ट्रॉफी डेब्यू मैच में कमाल का खेल दिखाते हुए पांच विकेट झटके. इस तरह वह चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में डेब्यू मैच में पांच-विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले यह कमाल पहली बार 2017 में जोश हेजलवुड ने कर दिखाया था. साथ ही तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने जारी टूर्नामेंट में बांग्लादेश के खिलाफ ऐसा कारनामा किया था.
चैंपियंस ट्रॉफी डेब्यू पर बेस्ट गेंदबाजी आंकड़े पर एक नजर
चैंपियंस ट्रॉफी डेब्यू पर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के आंकड़े की बात करें तो वहां भी वरुण दूसरे स्थान पर हैं. इस लिस्ट में टॉप किया है ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने, जिन्होंने 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में 52 रन देकर 6 विकेट लिए थे. बताते चले की वरुण ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में 42 रन देकर 5 विकेट लिए हैं. उसके बाद इसी चैंपियंस ट्रॉफी में मोहम्मद शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ 53 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए थे.