Team India: अगले 21 दिन क्रिकेट का रोमांच, 15 दिन मैच खेलेगी रोहित ब्रिगेड, देखें पूरा कार्यक्रम

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम अपनी अगली सीरीज के लिए तैयार है. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट और टी20 में जीत दर्ज कर क्लीन स्वीप करने के बाद अब टीम इंडिया की टक्कर न्यूजीलैंड से होने जा रही है. 

Twitter
India Daily Live

Team India: फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है, क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम एक बार फिर मैदान में उतरने वाली है. न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज में रोहित ब्रिगेड जलवा दिखाती दिखेगी. हाल में उसने टी20 और टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश का क्लीन स्वीप किया था. अब 16 अक्टूबर से टेस्ट सीरीज का आगाज होगा. हिसाब लगाकर देखें तो अगले 21 दिन में भआरत को 15 दिन मैच खेलना है. जानिए इस सीरीज के मैच कब होंगे, और कहां लाइव देख सकते हैं.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 16 अक्टूबर से हो रही है. आखिरी टेस्ट 5 नवंबर को होगा. इसका मतलब है कि अगले 21 दिनों में से भारत और न्यूजीलैंड के बीच 15 दिन मुकाबला होगा. हालांकि, यह भी ध्यान में रखना चाहिए कि टेस्ट मैच 3 दिन में भी खत्म हो सकते हैं. 

भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट शेड्यूल

  • पहला टेस्ट- 16 अक्टूबर से 20 अक्टूबर, बैंगलुरु
  • दूसरा टेस्ट- 24 अक्टूबर से 28 अक्टूबर, पुणे
  • तीसरा टेस्ट- 1 नवंबर से 5 नवंबर, मुंबई

कहां देख पाएंगे लाइव स्ट्रीमिंग

भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे से मैच शुरू होंगे, जो शाम 5 बजे तक चलेंगे. 
आप इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग स्पोर्ट्स18 नेटवर्क चैनलों पर देख सकते हैं. इसके अलावा जियो सिनेमा पर भी लाइव होगा. 

टीम इंडिया का स्क्वाड

कप्तान-रोहित शर्मा
उप कप्तान- जसप्रीत बुमराह
खिलाड़ी- यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.

रिजर्व खिलाड़ी- हर्षित राणा, मयंक यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, नीतीश कुमार रेड्डी
इस सीरीज में भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी जीत की लय बरकरार रखने की कोशिश करेगा.