menu-icon
India Daily

'कुछ टीमें शेड्यूल बनाकर जीतती हैं', फिर जागा दुबई कंडीशन वाला जिन, फाइनल से पहले पूर्व PAK गेंदबाज ने भारत पर लगाया बड़ा आरोप

India vs New Zealand ICC Champions Trophy Final: पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज जुनैद खान ने भारतीय टीम और बीसीसीआई पर अनुचित लाभ प्राप्त करने का आरोप लगाकर 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम को लेकर विवाद को हवा दे दी है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
India vs New Zealand ICC Champions Trophy 2025 final How IND can beat NZ to win trophy Rohit Sharma
Courtesy: Social Media

India vs New Zealand ICC Champions Trophy Final: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज जुनैद खान ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले भारत पर एक आरोप लगाया है. उन्होंने भारत के फायदेमंद शेड्यूल को लेकर सवाल उठाए हैं. जुनैद ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर कहा कि टूर्नामेंट में अन्य टीमों के मुकाबले भारत को स्थिर शेड्यूल और कम यात्रा करनी पड़ी, जबकि बाकी टीमों को लंबी यात्रा करनी पड़ी.

जुनैद खान ने भारत पर साधा निशाना

जुनैद खान का कहना था कि भारत को डुबई में अपने मैच खेलने के कारण यात्रा के मामले में कोई खास मुश्किल नहीं आई. टूर्नामेंट में भाग ले रहीं बाकी टीमें दूर-दूर से आईं और उन्हें लंबी यात्रा करनी पड़ी. इससे पहले भी कई दिग्गजों ने भारत के न्यूट्रल वेन्यू पर सवाल उठा चुके हैं. इस मुद्दे पर कोच गौतम गंभीर ने जवाब देकर आलोचकों का मुंह बंद कर दिया था. गंभीर ने कहा था, "यह आरोप बिल्कुल निराधार हैं. हम ICC एकेडमी में प्रैक्टिस करते हैं. वहां पर स्टेडियम से अलग परिस्थितियां होती हैं. कुछ लोग हमेशा शिकायत करते रहते हैं, उन्हें अब मेच्योर होना चाहिए.”

बिना हारे फाइनल में पहुंचा भारत

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचने वाली टीम इंडिया ने एक भी लीग मुकाबले नहीं हारे हैं. लीग स्टेज के तीनों मुकाबले जीतकर टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंची थी. सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. 

दूसरी ओर न्यूजीलैंड ने भी अच्छा खेल दिखाया है. न्यूजीलैंड ने भारत के साथ एक लीग मुकाबला दुबई में खेला था, जबकि पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ उसने अपने मुकाबले पाकिस्तान में ही खेले थे. अब वह दूसरी बार भारत से दुबई में भिड़ेगी. 

नॉकआउट मुकाबलों में न्यूजीलैंड का रहा है दबदबा

आईसीसी टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ नॉकआउट मुकाबलों में न्यूजीलैंड का दबदबा रहा है. दोनों टीमें आईसीस के नॉकआउट मुाकबलों में 4 बार आमने सामने आ चुकी हैं, जिसमें से न्यूजीलैंड ने 3 तो भारत सिर्फ एक ही बार जीत पाया. 2000 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल, 2019 और 2023 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल, और 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड भिड़ चुके हैं. इनमें से भारत ने एक बार सिर्फ 2023 के विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराया था.