India vs New Zealand, Champions Trophy final: रोहित को मिला जीत का फॉर्मूला, जानें कैसे इंडिया न्यूजीलैंड को हराकर जीतेगी चैंपियंस ट्रॉफी
India vs New Zealand Champions Trophy Final: भारत और न्यूजीलैंड दुबई के मैदान में ICC चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए आज भिड़ेंगी.
India vs New Zealand Champions Trophy Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला आज (9 मार्च को) दुबई में खेला जाना है. यह मुकाबला बहुत ही रोमांचक होने वाला है. अब तक पूरे टूर्नामेंट में दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया है. भारत किसी भी तरह इस मुकाबले को जीतकर इतिहास के पन्नों पर अपना नाम दर्ज कराना चाहेगा. भारत न्यूीजलैंड को कैसे हरा सकता है आइए इसके बारे में जानने की कोशिश करते हैं. यानी वो कौन-कौन से तरीके हैं जिस पर फोकस करके टीम इंडिया खुद को चैंपियन बना सकती है.
इन फॉर्मूलों पर फोकस करके टीम इंडिया जीत सकती है चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल
शुरुआत में हावी होना होगा
अब तक भारत ने इस टूर्नामेंट में चार मुकाबले खेले हैं. इनमें से भारत ने 3 बार चेज किया है जबकि एक बार डिफेंड किया है. अब तक भारत का रिकॉर्ड शानदार रही है. ऐसे टीम इंडिया पहले बैटिंग करे या फील्डिंग उसे शुरुआत में न्यूजीलैंड पर दबाव बनाना पड़ेगा. पहले 10 ओवर में विपक्षी टीम पर हावी होना होगा. अगर पहले बल्लेबाजी है तो शुरुआत के 10 ओवरमें 100 रन बनाने की कोशिश होनी चाहिए. पहले गेंदबाजी हो तो कम से कम रन दें और शुरुआती ओवर में ज्यादा से ज्यादा विकेट चटकाने की कोशिश करें.
रोहित को दिखाना होगा अटैकिंग रूप
आज के इस खास मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा को अपना अटैकिंग रूप दिखाना होगा. अगर रोहित फाइनल मुकाबले में आक्रामकता के साथ अपनी विकेट बचाकर खेलते हैं तो टीम इंडिया के जीतने के चांसेज अधिक होंगे. रोहित अपनी आक्रामकता को सही दिशा में इस्तेमाल करते हुए कम से कम 25 ओवर्स के लिए क्रीज पर टिके रहते हैं, तो वे मैच को भारत के पक्ष में मोड़ सकते हैं. रोहित का आक्रामक खेल भारत के लिए बहुत मायने रखेगा, और अगर वे अपना बल्ला चलते रहे तो फाइनल जीतने का रास्ता साफ हो सकता है.
विराट कोहली का चलना जरूरी
आज के मुकाबले में विराट कोहली का चलना बहुत ही जरूरी है. अब तक उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है. कोहली ने पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक और अर्धशतक जमाए हैं. उनके लिए यह फाइनल बहुत खास है, और यदि वे अपनी धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी जारी रखते हैं, तो भारत के जीतने की संभावना बढ़ जाएगी. उनके द्वारा किए गए अहम साझेदारियां भी भारत को मदद करेंगे.
कैच नहीं छोड़ना होगा
टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में अब तक सात कैच छोड़े हैं, जिनमें न्यूजीलैंड के खिलाफ केन विलियमसन का कैच भी शामिल है. यदि भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जीतनी है तो उन्हें अपनी फील्डिंग में सुधार करना होगा और हर कैच को पकड़ना होगा. न्यूजीलैंड के बल्लेबाज, खासकर ग्लेन फिलिप्स, क्वार्टर-चांस भी अच्छे से पकड़ते हैं. इस कारण भारत को अपनी फील्डिंग में कोई भी लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए.
केन विलियमसन को रोकना
केन विलियमसन, न्यूजीलैंड के कप्तान और शानदार बल्लेबाज, भारत के लिए एक बड़ा खतरा हो सकते हैं. वे बल्लेबाजी में बहुत कूल और कंसिस्टेंट हैं. भारत के लिए यह जरूरी होगा कि वे विलियमसन को लंबी पारी खेलने का मौका न दें. यदि विलियमसन सेट हो गए तो वह न्यूजीलैंड के अन्य बल्लेबाजों को भी आक्रमक होने के लिए प्रेरित कर सकते हैं. भारत को विलियमसन को जल्दी आउट करने की योजना बनानी होगी.