भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच का भारतीय फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. विराट कोहली के 84 रनों की बदौलत टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया. कोहली भले ही उस मैच में शतक न लगा पाए हों पर उन्होंने भारतीय पारी को शानदार तरीके से संभाला.
फाइनल मैच में विराट कोहली के पास वनडे का एक और ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा.
विराट कोहली अगर कीवी टीम के खिलाफ दुबई क्रिकेट इंटरनेशनल स्टेडियम में 55 रन बना लेते हैं तो वो वनडे इंटरनेशन के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे. वनडे क्रिकेट में अभी ये रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा के नाम पर हैं. उन्होंने 404 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इन मैचों में उनके नाम 14234 रन हैं.
वनडे इंटरनेशनल में सर्वाधिक रनों की बात करें तो ये रिकॉर्ड लिलिल मास्टर ब्लास्टर के नाम से दुनिया में मशहूर सचिन तेंदुलकर के नाम हैं. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने 463 वनडे इंटरनेशन में ये कारनामा किया है. सचिन के नाम वनडे में 18426 रन हैं. वहीं विराट की बात करें तो ये रिकॉर्ड वो शायद नहीं तोड़ पाएं लेकिन वो सचिन के बाद दूसरे नंबर पर जरूर पहुंच सकते हैं. सचिन नें 301 वनडे मैचों में 14180 रन बनाए हैं.
वनडे शतकों की बात करें तो सचिन के नाम 49 शतक हैं. वहीं कोहली के नाम वनडे में 24 शतक हैं. वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट अभी तीसरे नंबर पर हैं. चौथे नंबर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग हैं. जिनके नाम 13704 रन हैं. वहीं श्रीलंका के विस्फोटक बल्लेबाज सनत जयसूर्या इस लिस्ट में 13430 रन के साथ पांचवें नंबर पर हैं. भारत और न्यूजीलैंड के बीच इससे पहले साल 2000 में नैरोबी में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल हुआ था. इस मैच में कीवी टीम ने इंडिया को हराकर खिताब जीता था.