menu-icon
India Daily

IND vs NZ: विराट कोहली हुए आउट तो मायूस हुईं वाइफ अनुष्का शर्मा, कैमरे में कैद हुआ स्टेडियम में बैठीं एक्ट्रेस का रिएक्शन

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में विराट कोहली के बल्ले का जादू नहीं चल पाया है. जी हां विराट सिर्फ 1 रन बनाकर ही आउट हो गए है. स्टेडियम में बैठीं विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा का रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह बेहद मायूस नजर आ रही हैं. 

auth-image
Edited By: Antima Pal
IND vs NZ Champions Trophy 2025 Final
Courtesy: social media

IND vs NZ Champions Trophy 2025 Final: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में विराट कोहली के बल्ले का जादू नहीं चल पाया है. जी हां विराट सिर्फ 1 रन बनाकर ही आउट हो गए है. जिसके बाद हर एक देशवासी के चेहरे पर उदासी देखने को मिली. लेकिन स्टेडियम में बैठीं विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा का रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह बेहद मायूस नजर आ रही हैं.

विराट कोहली हुए आउट तो मायूस हुईं वाइफ अनुष्का शर्मा

अपने पति विराट कोहली के आउट होने के बाद कैमरे ने सीधा अनुष्का शर्मा का रिएक्शन कैप्चर किया. जिसमें देखा जा सकता है कि अनुष्का ने अपने मुंह पर उंगली रखी हुई है और वह बेहद निराश नजर आ रही है. इस दौरान उन्होंने आंख बंद करते हुए एकदम घबराहट वाला रिएक्शन दिया है. 

बता दें कि रोहित शर्मा 76 रन बनाकर आउट हो गए, जिससे दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम मुश्किल में फंस गई. शुभमन गिल को मिशेल सेंटनर ने आउट किया जबकि माइकल ब्रेसवेल ने विराट कोहली को आउट किया. रचिन रवींद्र ने रोहित शर्मा का विकेट लिया.

कैमरे में कैद हुआ स्टेडियम में बैठीं एक्ट्रेस का रिएक्शन

इससे पहले, स्पिनरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को ब्लैककैप्स को 7 विकेट पर 251 रन पर रोकने में मदद की. न्यूजीलैंड के कप्तान मिशेल सेंटनर द्वारा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के बाद कुलदीप यादव (40 रन पर 2 विकेट) और वरुण चक्रवर्ती (45 रन पर 2 विकेट) ने दो-दो विकेट लिए, जबकि रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी ने एक-एक विकेट लिया. डेरिल मिशेल (63) और माइकल ब्रेसवेल (53) ने ब्लैककैप्स के लिए महत्वपूर्ण पारियां खेलीं.

विराट का आउट होना भारत के लिए बड़ा झटका है. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली दूसरी ही गेंद पर आउट हो गए. माइकल ब्रेसवेल की गेंद कोहली की तरफ घूमी और वह पूरी तरह चूक गए. फ्रंट फुट पर चोट लगने के कारण अंपायर ने एलबीडब्लू अपील पर उंगली उठा दी. कोहली ने रिव्यू लिया, लेकिन भारत के लिए एक डीआरएस बर्बाद हो गया.