IND vs NZ: 'एक असाधारण खेल और एक असाधारण परिणाम', पीएम मोदी ने जीत के बाद टीम इंडिया को दी बधाई
पीएम मोदी ने भारत की जीत पर अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर खिलाड़ियों को बधाई दी है. भारत ने 4 विकेट से खिताब को अपने नाम कर लिया.भारत 252 रन के लक्ष्य को बहुत ही आसानी से पार कर कर जीत का स्वाद चखा. जान लें कि भारत ने यह ट्रॉफी तीसरी बार अपने नाम किया है.
IND vs NZ: दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का धमाकेदार फाइनल मुकाबला हुआ. रोमांचक मैच में भारत ने 4 विकेट से खिताब को अपने नाम कर लिया.
टीम इंडिया ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया है. भारत की शानदार जीत पर पीएम मोदी ने खिलाड़ियों का शुक्रिया करते हुए उन्हें बधाई दी है.
IND vs NZ: पीएम मोदी ने दी बधाई
पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा कि 'एक असाधारण खेल और एक असाधारण परिणाम! ICC चैंपियंस ट्रॉफी घर लाने के लिए हमारी क्रिकेट टीम पर गर्व है. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. शानदार प्रदर्शन के लिए हमारी टीम को बधाई.'
IND vs NZ: 4 विकेट से जीत
भारत 252 रन के लक्ष्य को बहुत ही आसानी से पार कर लिया. भारत ने 6 विकेट गवांकर 252 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया. ज़डेजा के चौके के साथ ही इंडिया ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया. भारत ने फाइनल मुकाबले को 4 विकेट जीत दर्ज किया है. मैच में सबसे ज्यादा रन भारतीय टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने बनाए हैं. रोहित ने 76 रन बनाए. रोहित के अलावा श्रेयस अय्यर ने भी अच्छा खेला और 48 रनों की पारी खेली. इस बीच केएल राहुल भी पीछे नहीं रहे हैं. 33 गेंदों पर 34 रन बनाकर नाबाद रहे. अंत में जडेडा ने एक चौका मार कर भारत की झोली में जीत को डाल दिया है.
Also Read
- IND vs NZ: कीवी टीम को 4 विकेट से हराकर टीम इंडिया ने रचा इतिहास, 13 साल बाद बनी फिर से बनी चैंपियंस ट्रॉफी विजेता
- IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में रोहित शर्मा बनाया बड़ा रिकॉर्ड, सनथ जयसूर्या को छोड़ा पीछे
- IND vs NZ: मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, इस अनचाही लिस्ट में हुए शामिल