India vs New Zealand ICC Champions Trophy 2025: टीम इंडिया आज इतिहास रचेगी या कीवियों की सेना चढ़ाई करेगी? इसका रिजल्ट आज ही देखने को मिलेगा. दुबई का ऐतिहासिक ग्राउंड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल की गवाही बनने जा रहा है. इस ग्राउंड पर टीम इंडिया अजेय रही है जबकि न्यूजीलैंड पहली जीत का स्वाद चखने के लिए बेकरार है. भारत का न्यूजीलैंड पर जीत का रिकॉर्ड शानदार रहा है लेकिन आईसीसी के नॉकआउट मुकाबलों में टीम इंडिया कीवियों के सामने फिसड्डी साबित हुई है. ऐसा हम नहीं बल्कि आंकड़े गवाही दे रहा है. यानी अगर टीम इंडिया को दुबई में इतिहास रचना है तो उन्हें कीवियों पर दमदार तरीक से चढ़ाई करनी होगी.
न्यूजीलैंड के टीम ने अब तक आईसीसी के दो खिताब जीतने में कामयाबी हासिल की है. और दोनों बार उसका पाला टीम इंडिया से पड़ा है. अब तो आप समझ ही गए होंगे कि दोनों बार कीवियों ने हमें हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया था. पहली बार कीवियों ने 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. उस वक्त फाइनल में न्यूजीलैंड ने हमें हराया था. इसके बाद 2021 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंसशिप का खिताब जीता और फिर से टीम इंडिया को मुंह की खानी पड़ी. कुछ ऐसा ही संयोग आज भी बन रहा है लेकिन टीम इंडिया इस बार इतिहास को दोहराने नहीं देगी और जीत का परचम लहराएगी.
3-1 के रेशियो से पीछे है टीम इंडिया
आईसीसी के नॉकआउट मुकाबलों में दोनों टीमों का 4 बार आमना सामना हो चुका है. इन चार बार में सें 3 बार बाजी न्यूजीलैंड की टीम ने मारी है. भारत को सिर्फ एक ही बार जीत मिली है.
दोनों पहली दफा 2000 में हुई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचे थे. इस मुकाबले में कीवियों ने भारत को हराकर अपना पहला आईसीसी खिताब जीता था. इसके बाद 2019 वनडे विश्व कप के सेमीफाइल में दोनों टीमें आमने-सामने थी. इस बार भी न्यूजीलैंड ने बाजी मारी थी. फिर 2021 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में इंडिया को हार मिली. और 2023 के वनडे विश्व के सेमीफाइनल में इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराया था.