menu-icon
India Daily

India vs New Zealand, Champions Trophy 2025: मोहम्मद शमी की जगह अर्शदीप को मौका! कीवियों के खिलाफ कैसा होगी भारत की प्लेइंग-XI

टीम इंडिया इस मैच में बदलाव के साथ उतर सकती है. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को हल्की चोट है ऐसे में टीम मैनेजमेंट उनको रेस्ट दे सकता है. शमी की जगह अर्शदीप सिंह कल का मैच खेल सकते हैं. उन्होंने प्रैक्टिस में लंबी गेंदबाजी की है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
India vs New Zealand, Champions Trophy 2025
Courtesy: Social Media

भारत और न्यूजीलैंड रविवार को दुबई में चल रही चैंपियंस ट्रॉफी के अंतिम ग्रुप ए मैच में आमने-सामने होंगे. सेमीफाइनल में जगह पक्की होने के साथ दोनों टीमें सेमीफाइनल से पहले शीर्ष दो में अपनी स्थिति मजबूत करने और अपने रैंक के भीतर किसी भी तरह की चिंता को दूर करने के लिए खेलेंगी. 

टीम इंडिया इस मैच में बदलाव के साथ उतर सकती है. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को हल्की चोट है ऐसे में टीम मैनेजमेंट उनको रेस्ट दे सकता है. शमी की जगह अर्शदीप सिंह कल का मैच खेल सकते हैं. उन्होंने प्रैक्टिस में लंबी गेंदबाजी की है. 

मैच का लाइव टेलीकास्ट

भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच रविवार को दोपहर 2.30 बजे होगा और टॉस दोपहर 2 बजे (भारतीय समयानुसार) होगा. मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच का लाइव टेलीकास्ट टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स और नेटवर्क 18 चैनलों पर होगा. आप भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच को जियो हॉटस्टार पर भी लाइवस्ट्रीम कर सकते हैं.

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती.

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
विल यंग, ​​डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओ'रुरके.