Virat Kohli: अगर आप क्रिकेट को पसंद करते हैं तो सीट की पेटियां बांध लीजिए. टीम इंडिया 16 अक्टूबर से एक बार फिर एक्शन में दिखने वाली है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों टेस्ट सीरीज का पहला मैच 16 अक्टूबर को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 की जीत के बाद, भारत एक और शानदार जीत की ओर देख रहा है. इस मैच में विराट कोहली पर सबकी नजर रहने वाली है. अगर कोहली का बल्ला चला तो उनके लिए यह मैच खास बन जाएगा.
Virat Kohli for an Ad shoot in Bengaluru. pic.twitter.com/VsZP9QerAn
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 15, 2024
पिछले 10 महीने से एक भी फिफ्टी नहीं आई
विराट कोहली पिछले 10 महीने से टेस्ट मैचों में अर्धशतक नहीं बना पाए हैं. उनका आखिरी अर्धशतक दिसंबर 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट की दूसरी पारी में आया था, जब उन्होंने 76 रन बनाए थे. उसके बाद उन्होंने 6 पारियों में क्रमश: 46, 12, 6, 17, 47 और नाबाद 29 रन बनाए हैं.
विराट ने आखिरी टेस्ट कब लगाया था?
विराट कोहली ने आखिरी टेस्ट शतक जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में बनाया था, जिसमें उन्होंने 121 रनों की पारी खेली थी. अब वह न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने की कोशिश करेंगे.
9000 रन पूरे करने के करीब
किंग कोहली अपने टेस्ट करियर में एक बड़ी उपलब्धि के करीब हैं. अगर वो न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 53 रन बना लेते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में 9000 रन पूरे कर लेंगे. अब तक उनके नाम 115 टेस्ट मैचों में 8947 रन हैं. कोहली टेस्ट में 9 हजार रन बनाने वाले चौथे भारतीय बन जाएंगे. उनसे पहले महान बैटर सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, और सुनील गावस्कर ही यह खास मुकाम हासिल कर पाए हैं.
जो रूट की बराबरी करने का मौका
स्टार बैटर विराट कोहली के पास इंग्लैंड के जो रूट की बराबरी करने का मौका है. जो रूट ने 196 पारियों में 9000 रन बनाए थे, अगर कोहली ने बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में ही 53 रन बना लिए तो वह रूट के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे.