IND vs JAP, U19 asia cup 2024: अंडर-19 एशिया कप 2024 में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जापान को 211 रनों से हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 340 रनों का विशाल लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में जापान की टीम सिर्फ 128 रन ही बना सकी. यह भारत के लिए टूर्नामेंट का पहला जीत का मुकाबला था, इससे पहले उसे पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. जापान के खिलाफ मोहम्मद अमान जीत के हीरो रहे, जिन्होंने शानदार शतक जमाया और पूर्व कप्तान उन्मुक्त चंद का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
Captain Mohamed Amaan leads #TeamIndia to a massive total ©️🇮🇳
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) December 2, 2024
Catch the #NextGenBlue defend the target, LIVE, only on #SonySportsNetwork 🙌#AsiaCup #NewHomeOfAsiaCup #INDvJPN pic.twitter.com/X8gDysc1ri
उन्मुक्त चंद का रिकॉर्ड टूटा
उन्मुक्त चंद ने साल 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ 121 रनों की पारी खेली थी. अब मोहम्मद अमान ने उन्हें पीछे छोड़ दिया। उन्मुक्त ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेकर यूएसए में अपना करियर शुरू किया है.
Captain ✅
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 2, 2024
Number 7 Jersey ✅
Hundred in U-19 Asia Cup ✅
REMEMBER THE NAME - MOHAMED AMAAN 🇮🇳 pic.twitter.com/IbzTqnos6Z
वैभव सूर्यवंशी फ्लॉप रहे
जापान के खिलाफ मैच में मोहम्मद अमान के अलावा केपी कार्तिकेय और आयुष महात्रे ने बढ़िया बैटिंग की. आयुष ने पारी की शुरुआत की और 54 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए. फिर कार्तिकेय ने 57 रन बनाए. वहीं आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 1.10 करोड़ में बिके वैभव सूर्यवंशी बुरी तरह से फ्लॉप रहे और सिर्फ 23 रन ही बना सके.
टीम इंडिया से बढ़िया प्रदर्शन की उम्मीद
इस जीत के साथ भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में मजबूत वापसी की है. कप्तान मोहम्मद अमान की शानदार पारी और गेंदबाजों के संयुक्त प्रदर्शन ने टीम को आत्मविश्वास से भर दिया है. अब अगले मैचों में भारत से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है.