IND vs ENG:  ध्रुव, आवेश, मुकेश, कुलदीप शामिल, जानिए किन बड़े खिलाड़ियों को नहीं मिल पाया टेस्ट टीम में मौका

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए कई ऐसे स्टार हैं जिनको टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है.

Antriksh Singh

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए कई ऐसे स्टार हैं जिनको टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है.  भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. रोहित शर्मा ही कप्तान रहेंगे और जसप्रीत बुमराह उनके डिप्टी होंगे.

चोट से उभर रहे हैं शमी

लेकिन शमी शामिल नहीं होंगे. मोहम्मद शमी अभी भी अपनी चोट से उभर रहे हैं. वे साउथ अफ्रीका दौरे पर भी तेज गेंदबाजों के लिए लुभावनी टेस्ट सीरीज नहीं खेल पाए थे. मोहम्मद सिराज, आवेश खान और मुकेश कुमार के साथ जसप्रीत बुमराह तेज गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे.

ईशान किशन की मुश्किलें

इसके अलावा युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया है. पहले दो मैचों के लिए केएल राहुल और केएस भरत के साथ उनका भी नाम लिया गया है. लेकिन ईशान किशन का नाम टीम में नहीं हैं. भारत ने तीन विकेटकीपर चुने हैं. झारखंड के कीपर के लिए मुश्किलें बढ़ने जा रही हैं.

चेतेश्वर पुजारा शामिल नहीं

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर की जगह बरकरार है. लेकिन चेतेश्वर पुजारा की जगह नहीं बन पाई है. पुजारा ने रणजी में हालिया दोहरा शतक लगाया था पर चयनकर्ता अब उनकी फॉर्म की लुकाछिपी की जगह पर किसी परमानेंट विकल्प को ज्यादा तलाश कर रहे हैं. 

प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर

स्पिन गेंदबाजी विभाग में कुलदीप यादव वापसी कर रहे हैं लेकिन शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा को जगह नहीं मिली है. दोनों ही पेसर हैं. भारतीय पिचों पर कम से कम तीन स्पिनर खेलेंगे. इसके अलावा कृष्णा ने प्रोटियाज टूर पर खराब बॉलिंग की थी.

यह पांच मैचों की सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. पहले दो मैच हैदराबाद और विशाखापटनम में खेले जाएंगे.

टीम इस प्रकार है:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), आवेश खान.