menu-icon
India Daily

बुमराह ने उड़ाए इंग्लैंड के बल्लेबाजों के 'छक्के', अंग्रेज 253 पर ढेर

India vs England: भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 143 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. इसके पीछे जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी सबसे बड़ा कारण रही है. बुमराह ने कमाल की तेज गेंदबाज करते हुए 6 विकेट हासिल किए. 

auth-image
Edited By: Antriksh Singh
India vs England

India vs England: भारतीय क्रिकेट टीम ने जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड के खिलाफ 143 रनों की बढ़त ले ली है. बुमराह ने 45 रन देकर 6 विकेट लिए और अंग्रेंजों की पारी की कमर तोड़ दी. कुलदीप यादव ने भी 71 रन देकर 3 विकेट लिए. 

जसप्रीत बुमराह का कमाल

स्पिनरों की इस पिच पर जिस तरह से जेम्स एंडरसन ने अपनी टीम के लिए बेस्ट गेंदबाजी की, उससे भी अच्छी बॉलिंग बुमराह ने की. 

बुमराह का सिक्का चलने से पहले अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने जैक क्राली को चलता कर दिया था. जैक ने बैजबॉल स्टाइल में 78 गेंदों पर 76 रनों का योगदान दिया और 11 चौके व 2 छक्के लगाए. 

हालंकि बैन डकेट (21), ओली पोप (23), जो रूट (5) और जॉनी बेयरस्टो (25) के विकेटों के चलते मिडिल ऑर्डर लड़खड़ा गया. इसका पूरा क्रेडिट जसप्रीत बुमराह को जाता है इसमें से तीन विकेट हासिल किए. 

इसके बाद बेन स्टोक्स ने अकेले मोर्चा संभालने की कोशिश की लेकिन लोअर ऑर्डर कुलदीप यादव और बुमराह के कहर के आगे ढेर होता गया. स्टोक्स ने 54 गेंदों पर 47 रनों की पारी खेली और बुमराह की गेंद पर बोल्ड हो गए.

इसी दौरान बेन फॉक्स और रेहान अहमद ने 6-6 रन बनाए. दोनों को कुलदीप यादव ने आउट किया. निचले क्रम पर टॉम हर्टली और जेम्स एंडरसन को जसप्रीत बुमराह ने आउट करके अपने 6 विकेट पूरे किए.

भारत ने 396 रन बनाए थे

इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने यशस्वी जायसवाल के 290 गेंदों पर 209 रनों की बदौलत 19 चौके और 7 छक्के लगाए.  भारत की पहली पारी 396  रनों पर ढेर हुए. जेम्स एंडरसन ने 47 रन देकर 3 विकेट लिए. शोएब बशिर और रेहान अहमद ने भी 3-3 विकेट लिए.