India vs England Test Series: इंग्लैंड क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट मैच के दौरान मात्र 246 रनों पर ढेर हो गई. अंग्रेजों ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था. भारत की स्पिन तिकड़ी और बुमराह मैजिक के सामने इंग्लिश बल्लेबाजों की एक ना चली.
हालांकि स्टोक्स ने बैजबॉल स्टाइल में 70 रन बनाए लेकिन उनका बैटिंग ऑर्डर विवादों में आ गया. भारत के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने इस बल्लेबाजी क्रम पर सवाल किए हैं.
असल में स्टोक्स बैटिंग करने के लिए अकेल रह गए थे और उनको पुच्छले बल्लेबाजों के साथ साझेदारी करने के लिए संघर्ष करना पड़ा. अंत में तेज रन बनाने के प्रयास में जसप्रीत बुमराह ने बाए हाथ के बल्लेबाज को क्लीन बोल्ड किया.
स्टोक्स पारी के सर्वोच्च स्कोरर थे. आकाश चोपड़ा को लगता है कि स्टोक्स को कभी इतनी नीचे बैटिंग नहीं करनी चाहिए.
चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा, "अगर आप पूरी दुनिया में क्रिकेट देखते हैं तो आप नंबर छह पर प्योर बल्लेबाज को नहीं पाते हैं. या तो वो कीपर होगा या फिर एक ऑलराउंडर. बेन स्टोक्स इस वक्त एक बल्लेबाज हैं. वे गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं."
Wait for Ben Stokes Reaction..
— Simple man (@ArbazAh87590755) January 25, 2024
"SPEECHLESS"#INDvsENG #INDvENG #Bazball pic.twitter.com/WT4a1tWGeI
चोपड़ा ने कहा कि स्टोक्स को ऊपर आना चाहिए था. ये नंबर तीन पोजीशन हो सकती है. इस कंडीशन में ओली पोप नीचे आ सकते हैं. स्टोक्स ऊपरी क्रम पर जो रूट के साथ बहुत बढ़िया साझेदारी और तालमेल कर सकते हैं. दोनों की बल्लेबाजी का अंदाज भी अलग है जिससे गेदबाजों को समस्या हो सकती है.
चोपड़ा ने समाधान निकालते हुए कहा, "अगर आप देखें तो स्टोक्स अकेले योद्धा की तरह से थे. अगर वे स्कोर ना करते तो लोग कहते कि आप पुच्छले बल्लेबाजों के साथ कैसे बैटिंग करेंगे? नंबर छह पर आने का कोई तुक नहीं है. आप नंबर तीन पर आ सकते हैं. ओली पोप को नीचे भेज दीजिए. भले ही आपने 70 रन बनाए. लेकिन इस लड़ाई को आप इतनी नीचे बैटिंग करके नहीं जीत सकते."