IND vs ENG: हिटमैन और SKY ने मचाया धमाल, अब गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड को मात देगी टीम इंडिया

IND vs ENG: रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम गुरुवार को गुयाना में टी20 विश्व कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में जोस बटलर की इंग्लैंड से रात 8:00 बजे भिड़ेने वाली थी, हालांकि गुयाना में हुई बारिश के चलते मैच देरी से शुरू हुआ है. टॉस हो चुका है. टीम इंडिया को पहले बल्लेाजी करने का निमंत्रण मिला है. हिटमैन की सेना ने धाकड़ बल्लेबाजी कते हुए 172 रनों का टारगेट दिया है.

Social Media
India Daily Live

IND vs ENG:  भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को एक बड़ा टारगेट दे दिया है. बारिश की वजह से पिच जिस हिसाब से हरकत कर रही थी लग नहीं रहा था कि टीम इंडिया एक बड़ा स्कोर हासिल कर पाएगी. भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 172 रनों का लक्ष्य दिया है. टीम इंडिया ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 171 रन बनाए. 

अब तक के अपडेट

शिवम दुबे आते ही आउट हो गए. वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए. उन्हें क्रिस जॉर्डन ने अपना शिकार बनाया. जॉर्डन ने दुबे को बटलर के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा. 

उप कप्तान हार्दिक पांड्या अच्छी फार्म में लग रहे थे. लेकिन वह भी अंत तक नहीं टिक पाए. हार्दिक 13 गेंदों पर 23 रन बनाकर चलते बने.

सूर्यकुमार यादव 36 गेंदों पर 47 रन बनाकर आउट हुए उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के जड़े थे. 

रोहित शर्मा अर्धशतकीय पारी खेलकर आउट हो गए. उन्हें आदिल रशीद ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया. रोहित शर्मा ने 39 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली. रोहित शर्मा ने अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगाए. 

मैच शुरू हो चुका है. सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा खेल रहे हैं. दोनों ही बल्लेबाज टीम इंडिया को एक बड़े स्कोर तक ले जाने की कोशिश करेंगे. 

बारिश रुक गई है. फील्ड से कवर्स हटा दिए गए हैं. थोड़ी देर में फिर से मुकाबला शुरू होगा. अंपायर्स पिच पर मुआयना करने पहुंचे थे. थोड़ी देर में फिर से रोहित और सूर्यकुमार यादव रफ्तार भर देंगे. 

भरत और इंग्लैंड के बीच गुयाना में खेला जा रहा सेमीफाइनल मुकाबले बारिश की वजह से रुक गया है. भारत ने 8 ओवर में 65 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव खेल रहे हैं. रोहित 26 गेंदों पर 37 और सूर्या 7 गेंदों पर 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रही है. विराट कोहली के बाद पंत भी पवेलियन लौट गए हैं. सैम करन ने उ्हें पवेलियन भेजा. पंत ने 6 गेंदों पर 4 रन बनाए. टीम इंडिया को पहला झटका विराट कोहली के रूप में लगा है. कोहली 9 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें रीस टॉपली ने क्लीन बोल्ड कर दिया. इसी ओवर में कोहली ने 6 छक्का भी जड़ा था. छक्के के बाद 2 रन भी आए लेकिन अगली ही गेंद में कोहली बोल्ड हो गए. 

अपडेट

भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल का मुकाबला शुरू हो चुका है. इंग्लैंड ने टॉस जीत लिया है. टॉस जीतकर इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने गेंदबाजी करने का फैसला किया है. यानी भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करके इंग्लैंड के सामने एक बड़ा टोटल खड़ा करना होगा.  बारिश के चलते मैच देरी से शुरू हुआ  है. 

भारतीय टीम पुरानी प्लेइंग 11 के साथ उतरी है. जिस तरह से सुपर 8 के मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने एक बड़ा टोटल खड़ा किया था ठीक उसी प्रकार आज भी भारतीय टीम को इंग्लैंड के सामने एक बड़ा टोटल खड़ा करना होगा. 

मैच पूरा करने के लिए मिले हैं 250 एक्सट्रा मिनट

यहां गौर करने वाली बात है कि दूसरे सेमीफाइनल के लिए अतिरिक्त 250 मिनट का उपयोग आज ही किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर खेल को उसी हिसाब से बढ़ाया जाएगा. सेमीफाइनल और फाइनल के लिए, दूसरे बल्लेबाजी करने वाली टीम को कम से कम 10 ओवर फेंकने होंगे, बशर्ते कि इससे पहले मैच का कोई नतीजा न आ जाए.

चूँकि पहला सेमीफाइनल स्थानीय समयानुसार रात में खेला गया था, इसलिए इस मैच के लिए 60 मिनट एक्सट्रा मिल गए हैं. दूसरी ओर, खेल की शर्तों में कहा गया है कि सेमीफाइनल 2 के निर्धारित दिन को अधिकतम 250 मिनट एलॉट किए जाएंगे, जिसमें कोई रिजर्व डे नहीं होगा. वहीं सेमीफाइनल 1 के रिजर्व दिन के लिए कुल अतिरिक्त खेल समय 190 मिनट था.