India vs England: मोहम्मद शमी का इंटरनेशनल क्रिकेट में कमबैक तय, ट्रेनिंग सेशन से कैसे मिले हिंट
मोहम्मद शमी को आखिरी इंटरनेशनल मैच खेले हुए 400 से ज्यादा दिन हो गए हैं. कोलकाता में उनकी वापसी नहीं हो पाई थी लेकिन चेपक स्टेडियम में उन्हें मौका मिलने की पूरी संभावना है.
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में खेलेंगे. इस बात की पूरी उम्मीद हैं. हालांकि कोलकाता में खेले गए पहले टी-20 में भी उनके प्लेइंग इलेवन में खेलने की चर्चा जोरों पर थी लेकिन उनकी इंजरी के बाद उस मैच में इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी नहीं हो पाई थी.
शमी के पहले टी-20 मैच में न खेलने पर सवाल उठे तो कहा गया कि कोलकाता की पिच स्पिन के अनुकूल थी. वहीं चेपक स्टेडियम में हाल के दिनों में तेज गेंदबाजों को खासी सफलता मिली है. ऐसे में शमी वनडे वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया में अपनी वापसी कर सकते हैं.इसके संकेत भी मैदान में नजर आए.
मोहम्मद शमी को मौका मिलना क्यों है तय?
उन्होंने टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल की निगरानी में बेहतरीन गेंदबाजी की. इस दौरान वो पूरी तरह से फिट भी नजर आए. शमी को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के लिए रवि बिश्नोई को टीम से बाहर किया जा सकता है. अगर रवि बिश्नोई को मौका मिलता है तो नितीश रेड्डी को बाहर किया जा सकता है. इससे टीम इंडिया की बैटिंग मजबूत हो जाएगी.
शमी ने की जमकर गेंदबाजी
पांच मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मैच से एक दिन पहले शुक्रवार शाम को टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन में शमी ने पैरों पर पट्टी के बावजूद गेंदबाजी की. नेट सेशन के दौरान उन्होंने अनेक स्टेज में हिस्सा लिया. उन्होंने वार्मअप करने के लिए मैदान के चारों तरफ दौड़ लगाई.उन्होंने गेंदबाजी की तैयारी करने से पहले टी-दिलिप के साथ प्रैक्टिस की.
गंभीर से सलाह लेने के लिए रुके
34 साल के तेज गेंदबाज ने पहले छोटे रन-अप के साथ बॉलिंग की. इसके थोड़ी देर बाद पूरे रन अप के साथ अच्छी गति के साथ उन्होंने नेट पर गेंदबाजी की. गेंदबाजी की प्रैक्टिस करने से पहले वो मोर्ने मोर्कल और हेड कोच गौतम गंभीर से चर्चा करने के लिए कुछ देर रुके.
गौतम गंभीर और मोर्कल से बात करने के बाद शमी ने ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को गेंदें फेंकी. शमी ने साल 2023 के नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच खेलने के बाद कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है.