4,4,6,4,4...संजू सैमसन ने एटकिंसन को कूटा, Video में देखें 22 रन का ओवर
संजू सैमसन ने एटकिंसन के दूसरे ओवर में हाथ खोलते हुए चार चौके और एक छक्का ठोका. इस ओवर में उन्होंने 22 रन कूट डाले.
पहले टी-20 में इंग्लैंड ने भारत को 133 रन का टारगेट दिया है. कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में बुधवार को भारत ने बॉलिंग चुनी. इंग्लैंड 20 ओवर में 132 रन बनाकर ऑलआउट हो गया. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने फिफ्टी लगाई. जवाब में भारत ने तूफानी शुरुआत कर दी है. संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ओपन करने आए.
एक ओवर में में 4 चौके और 1 छक्का
संजू सैमसन पहले ओवर में 1 ही रन बना सके. उन्होंने फिर दूसरे ओवर में हिसाब बराबर किया और गस एटकिंसन के खिलाफ 22 रन बना दिए. सैमसन ने इस ओवर में 4 चौके और 1 छक्का लगाया. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले टी-20 में शतक लगाया था. जोफ्रा आर्चर ने पहले ओवर में महज एक रन दिया, जो सैमसन के बल्ले से निकला. सैमसन ने एटकिंसन के दूसरे ओवर में हाथ खोलते हुए चार चौके और एक छक्का ठोका.
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 20 ओवर में 132 रन बनाकर ऑलआउट हो गया. कप्तान जोस बटलर ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 44 गेंदों में 8 चौकों और 2 छक्कों के दम पर 48 रनों की पारी खेली. हैरी ब्रूक ने 17 और जोफ्रा आर्चर ने 12 रनों की पारी खेली. भारत से वरुण चक्रवर्ती ने 3 विकेट लिए.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई.
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेट कीपर), हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टन, जैकब बेथेल, जैमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वुड.