Champions Trophy 2025

India vs England: अभिषेक शर्मा ने अंग्रेजों को धो डाला, भारत ने 133 का टारगेट 12.5 ओवर में किया चेज

भारत ने इस जीत के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. भारत से ओपनर अभिषेक शर्मा तूफानी पारी खेली. उन्होंने 34 गेंद पर 79 रन बनाए. अपनी पारी में अभिषेक ने 8 छक्के और 5 चौके ठोके.

Social Media

भारत ने पहले टी20 मुकाबले में इंग्लैंड को 7 विकेट से रौंद दिया है. ईडन गार्डन्स में टॉस हारने के बाद भारत ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इंग्लैंड की टीम निर्धारित 20 ओवर में 132 रन बनाकर सिमट गई. जवाब में भारत ने तेजी से बैटिंग की और 12.5 ओवर ही 3 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया. अभिषेक शर्मा ने 34 गेंद पर 79 रन बनाए. उन्होंने पारी में 8 छक्के और 5 चौके लगाए. 

भारत ने इस जीत के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. भारत से ओपनर अभिषेक शर्मा तूफानी पारी खेली. उन्होंने  34 गेंद पर 79 रन बनाए. अपनी पारी में अभिषेक ने 8 छक्के और 5 चौके लगाए. अभिषेक शर्मा ने महज 20 गेंदों में हाफसेंचुरी लगाई जो कि इंडिया में उनके टी20 इंटरनेशनल करियर का सबसे तेज पचासा है. अभिषेक शर्मा ने अपनी पारी में कई बेहतरीन शॉट लगाए. अभिषेक शर्मा ने जैमी ओवर्टन के खिलाफ 9वें ओवर की पहली बॉल पर छक्का लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की.  

वरूण चक्रवर्ती ने अंगेजों को नचाया

मिस्ट्री स्पिनर’ वरूण चक्रवर्ती (23 रन देकर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी से भारत ने बुधवार को यहां ईडन गार्डन्स पर पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड को 132 रन पर समेट दिया. कप्तान जोस बटलर (68 रन) के अर्धशतक के बावजूद इंग्लैंड की टीम शुरूआती झटकों से उबर नहीं सकी, उसके लिए सिर्फ तीन बल्लेबाज ही दोहरे अंक तक पहुंच सके. भारतीय स्पिन तिकड़ी ने 12 ओवर में 67 रन देकर पांच विकेट झटके. तीन स्पिनर चक्रवर्ती, अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई को शामिल करने का फैसला किया. पटेल ने 22 रन देकर दो विकेट झटके. बिश्नोई को कोई विकेट नहीं मिला.

अर्शदीप सिंह टी20 भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

इन तीनों ने तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का अच्छा साथ निभाया जिन्होंने लगातार ओवरों में इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट (शून्य) और बेन डकेट (04) को आउट कर टीम को अच्छी शुरूआत कराई. इस प्रदर्शन की बदौलत अर्शदीप टी20 अंतरराष्ट्रीय में युजवेंद्र चहल को पछाड़कर 97 विकेट से भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. 

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई.

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेट कीपर), हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टन, जैकब बेथेल, जैमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वुड.