menu-icon
India Daily

India vs England 5th Test: धर्मशाला में टीम इंडिया का धमाका, अंग्रेजों को पारी और 64 रनों से खदेड़ा, सीरीज पर 4-1 से कब्जा

India vs England 5th Test: टीम इंडिया ने धर्मशाला टेस्ट में कमाल का खेल दिखाया और इंग्लैंड को इनिंग और 64 रनों से करारी शिकस्त दी. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने यह सीरीज 4-1 से अपने नाम की है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
ind VS eng

India vs England 5th Test Day 3 Live Score: भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में खेले गए  टेस्ट सीरीज के  आखिरी मैच में टीम इंडिया ने जलवा दिखाया. भारत ने पारी और 64 रनों से यह मैच अपने नाम कर लिया. पहले बैटिंग और फिर बॉलिंग में जलवा दिखाने वाली टीम ने यह मुकाबला तीन दिन से पहले ही अपने नाम कर लिया. भारत ने इंग्लैंड को पहली पारी में 218 रनों पर आलआउट किया था. फिर अपनी पहली इनिंग में 477 रन बनाकर 259 रनों की लीड हासिल की थी. इसके बाद दूसरी इनिंग में बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड को 195 रनों पर समेट दिया. इस तरह इंग्लैंड को पारी और 64 रनों के बड़े अंतर से यह मैच गंवाना पड़ा. 

अश्विन की आंधी

टीम इंडिया इस सीरीज पर पहले से ही 3-1 से कब्जा कर चुकी थी. अब आखिरी मुकाबले में भी उसने बढ़िया जीत दर्ज की है. टीम इंडिया के लिए इस मुकाबले में आर अश्विन ने सबसे ज्यादा 9 विकेट लिए. उन्होंने पहली पारी में 4 जबकि दूसरी इनिंग में 5 शिकार किया. यह उनका करियर का 100वां टेस्ट था. 

कुलदीप का कमाल

कुलदीप यादव ने पहली पारी में 5 जबकि दूसरी पारी में 2 शिकार किए. उन्होंने इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाजों को खूब परेशान किया और आखिर में विकेट भी निकाले. 

टीम इंडिया ने सीरीज पर 4-1 से जमाया कब्जा

  • टीम इंडिया 5 टेस्ट की सीरीज में 3-1 से आगे है.
  • पहला मुकाबला इंग्लैंड ने 28 रन से जीता था.
  • दूसरा टेस्ट भारत ने 106 रन रनों से जीता था.
  • तीसरा टेस्ट 434 रनों से अपने नाम किया था.
  • चौथा टेस्ट 5 विकेट के अंतर से जीता था. 
  • पांचवा मैच- पारी और 64 रनों से जीता.

इंग्लैंड की आखिरी जोड़ी मैदान पर

इंग्लैंड के 9 विकेट गिर चुके हैं. टीम इंडिया जीत के सिर्फ एक विकेट दूर है. जो रूट एक छोर पर टिके हुए हैं. वो 82 रन बनाकर नाबाद हैं. उनका साथ देने के लिए जेम्स एंडरसन क्रीज पर आए हैं. भारत के लिए आर अश्विन ने 5, बुमराह ने 2, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने 1-1 शिकार किया.

हार की कगार पर इंग्लैंड

धर्मशाला टेस्ट की दूसरी पारी में इँग्लैंड ने 8 विकेट खो दिए हैं. अब उनके लिए सिर्फ जो रूट आखिरी उम्मीद हैं. तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों के सामने अंग्रेजों ने घुटने टेक दिए. आर अश्विन ने 5, कुलदीप यादव ने 1, बुमराह ने 2 शिकार किए. है. इस मुकाबले में इंग्लैंड पर पारी से हार का खतना मंडरा गया है. 

  • दूसरी पारी में बैटिंग कर रही इंग्लैंड के 6 विकेट गिर चुके हैं. 
  • तीसरे दिन अश्विन का जादू दिख रहा है. उन्होंने धर्मशाला में पंजा खोला और इंग्लैंड की हालत खराब कर दी.
  • पहली पारी में अश्विन ने 4 विकेट निकाले थे, अब दूसरी पारी में वो 5 शिकार कर चुके हैं.
  • इंग्लैंड के लिए आखिरी उम्मीद जो रूट हैं, जो 64 गेंदों में 38 रन बनाकर नाबाद हैं. 
  • रूट का साथ देने के लिए अब टॉम हार्टले मैदान पर उतरे हैं.
  • टीम इंडिया को जीत के लिए अब सिर्फ 4 विकेट की दरकार है.

तीसरे दिन का पहला सेशन भारत के नाम, बैकफुट पर इंग्लैंड

धर्मशाला टेस्ट के तीसरे दिन का पहला सेशन भारत के नाम रहा. टीम इंडिया ने इंग्लैंड के 5 बड़े विकेट  ले लिए हैं. इस मुकाबले में भारत की मजबूत पकड़ है. तीसरे दिन स्पिनर्स का जादू दिखा. अश्विन ने सबसे पहले बेन डकेत को क्लीन बोल्ड किया. फिर जैक क्राउली को आउट किया. इसके बाद ओली पोप का विकेट लिया. अश्विन के बाद कुलदीप यादव ने जॉनी बेयरस्टो को पवेलियन भेजा. इसके बाद अश्विन ने कप्तान बेन स्टोक्स को क्लीन बोल्ड कर दिया. 

इंग्लैंड पर पारी से हार का खतरा

फिलहाल इंग्लैंड के लिए जो रूट क्रीज पर हैं. अब उनका साथ देने के लिए बेन फोक्स आएंगे. लंच तक भारत ने 22.5 ओवर डाले और 103 रनों पर इंग्लैंड के 5 विकेट गिरा लिए हैं. टीम को जीत के लिए अब बचे हुए 5 विकेट और चाहिए हैं. आज पूरे दो सेशनल का खेल बचा है. भारतीय टीम पारी से यह मैच जीत सकती है.

धर्मशाला टेस्ट में इंग्लैंड की हालत खराब हो गई है. तीसरे दिन दूसरी पारी में उसे 4 बड़े झटके लग गए हैं. अभी भी वो 156 रन पीछे है. आर अश्विन ने टॉप तीन बल्लेबाजों का शिकार किया. फिर कुलदीप यादव ने तेजी से रन बना रहे जॉनी बेयरस्टो को आउट किया. बेयरस्टो ने 31 गेंदों पर 39 रन बनाए हैं.

  • धर्मशाला टेस्ट में तीसरे दिन आर अश्विन का जलवा दिख रहा है. उन्होंने इंग्लैंड को बैक टू बैक तीन बड़े झटके दिए हैं. 
  • अश्विन पहले तो सलामी जोड़ी को आउट किया, फिर ओली पोप का शिकार किया. 
  • दूसरी पारी में बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड को 3 बड़े झटके लग चुके हैं. उसकी हालत खराब है. टीम इंडिया ने मैच में मजबूत पकड़ बना ली है. 
  • दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 41 रनों पर अपने 3 बड़े विकेट खो दिए हैं.

  • दूसरी पारी में बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड को 2 बड़े झटके लगे हैं.
  • आर अश्विन ने दोनों ओपनर को पवेलियन भेजकर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी.
  • इस मैच में आर अश्विन दोनों पारियों को मिलाकर अब तक 6 विकेट ले चुके हैं.
  • अपने 100वें टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 4 शिकार किए थे.
  • इंग्लैंड अभी 225 रन पीछे है. क्रीज पर जो रूट और ओली पोप हैं.

इंग्लैंड की दूसरी पारी शुरू हो गई है. टीम के लिए बेन डकेत और जैक क्राउली क्रीज पर हैं.
आर अश्विन ने इंग्लैंड को पहला झटका दिया और बेन डकेत का शिकार कर डाला.
अश्विन ने 2 रन बनाकर खेल रहे डकेत को क्लीन बोल्ड किया है.
अब इंग्लैंड के लिए क्रीज पर जैक क्राउली और ओली पोप मौजूद हैं.
पहली पारी के आधार पर भारत ने 259 रनों की लीड ली है.

टीम इंडिया ने पहली पारी में 477 रन बनाए हैं. तीसरे दिन पहले सेशन में कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने सिर्फ 4 रन जोड़े. तीसरे दिन जेम्स एडंरसन और शोएब बशीर ने एक-एक विकेट निकाला. 

जेम्स एडंरसन ने 700 विकेट लेकर रचा इतिहास

जेम्स एडंरसन ने कुलदीप यादव का विकेट लेकर टेस्ट करियर में 700 विकेट लेकर इतिहास रच दिया. वे टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज हैं. उनसे आगे अब सिर्फ शेन वॉर्न 708 और मुथैया मुरलीधरन 800 हैं.

  • तीसरे दिन में पहले सेशन का खेल शुरू हो गया है.
  • इंग्लैंड ने तीसरे दिन का पहला ओवर शोएब बशीर से कराया. 
  • दूसरा ओवर जेम्स एंडरन ने डाला है.
  • भारत के लिए कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह क्रीज पर हैं.

दूसरे दिन क्या-क्या हुआ था

  • धर्मशाला टेस्ट का दूसरा दिन टीम इंडिया के नाम रहा था. 
  • टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शतक जमाए थे. 
  • रोहित ने 103 जबकि गिल ने 110 रनों की पारी खेलकर टीम को अच्छी कंडीशन में भेजा.
  • इस मैच में डेब्यू करने वाले देवदत्त पडिक्कल ने 65 रनों की पारी खेली.
  • सरफराज खान ने 56 रन बनाए थे. 
  • भारत के लिए कुलदीप यादव 27 जबकि जसप्रीत बुमराह 19 रनों पर नाबाद लौटे.
  • दूसरे दिन स्टंप तक टीम इंडिया ने 8 विकेट खोकर 473 रन बनाए थे और 255 रनों की लीड ले ली थी.
  • दूसरे दिन इंग्लैंड के लिए शोएब बशीर ने 4, टॉम हार्टले ने 2 शिकार किए थे. 

धर्मशाला टेस्ट में पहले दिन क्या-क्या हुआ था

  • धर्मशाला टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड ने 218 रन बनाए हैं.
  • टीम के लिए जैक क्राउली ने 79 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली.
  • 100वां टेस्ट खेलने वाले जॉनी बेयरस्टो ने 18 गेंद पर 29 रन बनाए.
  • इंग्लैंड 175 रनों के स्कोर पर अपना चौथा विकेट खोया था.
  • 175 के बाद 43 रनों के भीतर 6 विकेट गंवा दिए.

भारत के लिए इन खिलाड़ियों ने दिखाया जलवा

  • कुलदीप ने पहली पारी में 5 विकेट झटके.
  • आर अश्विन ने 100वें टेस्ट में 4 शिकार किए.
  • बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा ने एक विकेट लिया.
  • यशस्वी जायसवाल ने 58 गेंदों पर 57 रन बनाए.
  • रोहित शर्मा 52, शुभमन गिल 26 पर नाबाद लौटे.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत- यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, रवींद्र जड़ेजा, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज

इंग्लैंड- जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, बेन फॉक्स (डब्ल्यू), टॉम हार्टले, शोएब बशीर, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन