India vs England 5th Test Day 3 Live Score: भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में खेले गए टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया ने जलवा दिखाया. भारत ने पारी और 64 रनों से यह मैच अपने नाम कर लिया. पहले बैटिंग और फिर बॉलिंग में जलवा दिखाने वाली टीम ने यह मुकाबला तीन दिन से पहले ही अपने नाम कर लिया. भारत ने इंग्लैंड को पहली पारी में 218 रनों पर आलआउट किया था. फिर अपनी पहली इनिंग में 477 रन बनाकर 259 रनों की लीड हासिल की थी. इसके बाद दूसरी इनिंग में बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड को 195 रनों पर समेट दिया. इस तरह इंग्लैंड को पारी और 64 रनों के बड़े अंतर से यह मैच गंवाना पड़ा.
टीम इंडिया इस सीरीज पर पहले से ही 3-1 से कब्जा कर चुकी थी. अब आखिरी मुकाबले में भी उसने बढ़िया जीत दर्ज की है. टीम इंडिया के लिए इस मुकाबले में आर अश्विन ने सबसे ज्यादा 9 विकेट लिए. उन्होंने पहली पारी में 4 जबकि दूसरी इनिंग में 5 शिकार किया. यह उनका करियर का 100वां टेस्ट था.
That series winning feeling 😃#TeamIndia 🇮🇳 complete a 4⃣-1⃣ series victory with a remarkable win 👏👏
— BCCI (@BCCI) March 9, 2024
Scorecard ▶️ https://t.co/OwZ4YNua1o#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/vkfQz5A2hy
कुलदीप यादव ने पहली पारी में 5 जबकि दूसरी पारी में 2 शिकार किए. उन्होंने इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाजों को खूब परेशान किया और आखिर में विकेट भी निकाले.
Kuldeep, Rohit, Gill and Ashwin steer India to a massive win under the picturesque mountains at Dharamsala 🏔️
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 9, 2024
The series ends 🇮🇳 4-1 🏴 #INDvENG
▶️ https://t.co/ThgzjZh4Gs pic.twitter.com/UmayU54fKO
इंग्लैंड के 9 विकेट गिर चुके हैं. टीम इंडिया जीत के सिर्फ एक विकेट दूर है. जो रूट एक छोर पर टिके हुए हैं. वो 82 रन बनाकर नाबाद हैं. उनका साथ देने के लिए जेम्स एंडरसन क्रीज पर आए हैं. भारत के लिए आर अश्विन ने 5, बुमराह ने 2, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने 1-1 शिकार किया.
India are one wicket away #INDvENG
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 9, 2024
हार की कगार पर इंग्लैंड
धर्मशाला टेस्ट की दूसरी पारी में इँग्लैंड ने 8 विकेट खो दिए हैं. अब उनके लिए सिर्फ जो रूट आखिरी उम्मीद हैं. तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों के सामने अंग्रेजों ने घुटने टेक दिए. आर अश्विन ने 5, कुलदीप यादव ने 1, बुमराह ने 2 शिकार किए. है. इस मुकाबले में इंग्लैंड पर पारी से हार का खतना मंडरा गया है.
Jasprit Bumrah gets a deserved first wicket of the Test - India are now three away #INDvENG
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 9, 2024
FIVE for Ashwin in his 100th Test 🖐️ #INDvENG
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 9, 2024
▶️ https://t.co/ThgzjZh4Gs pic.twitter.com/3dhBfX2SMe
धर्मशाला टेस्ट के तीसरे दिन का पहला सेशन भारत के नाम रहा. टीम इंडिया ने इंग्लैंड के 5 बड़े विकेट ले लिए हैं. इस मुकाबले में भारत की मजबूत पकड़ है. तीसरे दिन स्पिनर्स का जादू दिखा. अश्विन ने सबसे पहले बेन डकेत को क्लीन बोल्ड किया. फिर जैक क्राउली को आउट किया. इसके बाद ओली पोप का विकेट लिया. अश्विन के बाद कुलदीप यादव ने जॉनी बेयरस्टो को पवेलियन भेजा. इसके बाद अश्विन ने कप्तान बेन स्टोक्स को क्लीन बोल्ड कर दिया.
फिलहाल इंग्लैंड के लिए जो रूट क्रीज पर हैं. अब उनका साथ देने के लिए बेन फोक्स आएंगे. लंच तक भारत ने 22.5 ओवर डाले और 103 रनों पर इंग्लैंड के 5 विकेट गिरा लिए हैं. टीम को जीत के लिए अब बचे हुए 5 विकेट और चाहिए हैं. आज पूरे दो सेशनल का खेल बचा है. भारतीय टीम पारी से यह मैच जीत सकती है.
Ashwin all over England's batters - one more session for the series to end? #INDvENG
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 9, 2024
▶️ https://t.co/ThgzjZh4Gs pic.twitter.com/A0QjOskp79
धर्मशाला टेस्ट में इंग्लैंड की हालत खराब हो गई है. तीसरे दिन दूसरी पारी में उसे 4 बड़े झटके लग गए हैं. अभी भी वो 156 रन पीछे है. आर अश्विन ने टॉप तीन बल्लेबाजों का शिकार किया. फिर कुलदीप यादव ने तेजी से रन बना रहे जॉनी बेयरस्टो को आउट किया. बेयरस्टो ने 31 गेंदों पर 39 रन बनाए हैं.
Ashwin all over England's batters - one more session for the series to end? #INDvENG
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 9, 2024
▶️ https://t.co/ThgzjZh4Gs pic.twitter.com/A0QjOskp79
Ollie Pope Out By Ashwin 10(23)
— Finally Live 𝕏 (@FinallyLiveNews) March 9, 2024
3 Wicket Single Handed By Ashwin 🔥🔥#INDvsENGTest #INDvENG #RohitSharma #Ashwin pic.twitter.com/bDJ2Ujxk05
इंग्लैंड की दूसरी पारी शुरू हो गई है. टीम के लिए बेन डकेत और जैक क्राउली क्रीज पर हैं.
आर अश्विन ने इंग्लैंड को पहला झटका दिया और बेन डकेत का शिकार कर डाला.
अश्विन ने 2 रन बनाकर खेल रहे डकेत को क्लीन बोल्ड किया है.
अब इंग्लैंड के लिए क्रीज पर जैक क्राउली और ओली पोप मौजूद हैं.
पहली पारी के आधार पर भारत ने 259 रनों की लीड ली है.
Ben Duckett steps down and Ashwin goes through, bowled! #INDvENG
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 9, 2024
टीम इंडिया ने पहली पारी में 477 रन बनाए हैं. तीसरे दिन पहले सेशन में कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने सिर्फ 4 रन जोड़े. तीसरे दिन जेम्स एडंरसन और शोएब बशीर ने एक-एक विकेट निकाला.
LEGEND 🏴 pic.twitter.com/X3RVCkmoOb
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 9, 2024
जेम्स एडंरसन ने कुलदीप यादव का विकेट लेकर टेस्ट करियर में 700 विकेट लेकर इतिहास रच दिया. वे टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज हैं. उनसे आगे अब सिर्फ शेन वॉर्न 708 और मुथैया मुरलीधरन 800 हैं.
Centuries by Rohit and Gill set India up for a big lead #INDvENG
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 9, 2024
A lot to smile about for England though with Bashir's five, Anderson's 700th, and Stokes' one ☝️
▶️ https://t.co/ThgzjZh4Gs pic.twitter.com/RskN1Nu9XG
Stumps on Day 2 in Dharamsala!#TeamIndia extend their first-innings lead to 255 runs as they reach 473/8 👏👏
— BCCI (@BCCI) March 8, 2024
Kuldeep Yadav & Jasprit Bumrah with an unbeaten 45*-run partnership 🤝
Scorecard ▶️ https://t.co/OwZ4YNua1o#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/6gifkjgSKJ
Stumps on the opening day in Dharamsala! 🏔️#TeamIndia move to 135/1, trail by 83 runs.
— BCCI (@BCCI) March 7, 2024
Day 2 action will resume with Captain Rohit Sharma (52*) & Shubman Gill (26*) in the middle 💪
Scorecard ▶️ https://t.co/OwZ4YNtCbQ#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/nhUXwzACi4
भारत- यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, रवींद्र जड़ेजा, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड- जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, बेन फॉक्स (डब्ल्यू), टॉम हार्टले, शोएब बशीर, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन