Delhi Assembly Elections 2025
India Daily

India vs England 5th T20: भारत ने इंग्लैंड को 150 रनों से रौंदा, अभिषेक शर्मा रहे मैच के हीरो

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पांचवें टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 150 रनों के विशाल अंतर से पराजित किया

auth-image
Edited By: Garima Singh
India vs England 5th
Courtesy: BCCI
फॉलो करें:

India vs England 5th T20: भारत ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पांचवें टी20 मुकाबले में इंग्लैंड को 150 रनों से करारी शिकस्त दी. इस मैच में अभिषेक शर्मा ने विस्फोटक शतक लगाकर इतिहास रच दिया, जिससे भारत ने 247/9 का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम महज 97 रनों पर सिमट गई.

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने आक्रामक शुरुआत की. ओपनर अभिषेक शर्मा ने मात्र 54 गेंदों में 135 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें चौकों और छक्कों की बारिश देखने को मिली. उन्होंने 10.1 ओवर में अपना शतक पूरा किया, जो टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज भारतीय शतक बन गया। इस पारी के दौरान उन्होंने शुभमन गिल को पीछे छोड़ते हुए भारत के लिए टी20I में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर भी दर्ज किया.

गेंदबाजों ने इंग्लैंड को किया ढेर

248 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम शुरुआत से ही संघर्ष करती नजर आई. भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विपक्षी बल्लेबाजों को टिकने का कोई मौका नहीं दिया.

अभिषेक शर्मा ने बल्ले से धमाल मचाने के बाद गेंदबाजी में भी जलवा दिखाया और एक ही ओवर में दो विकेट झटके. वहीं, वरुण चक्रवर्ती और शिवम दुबे ने भी दो-दो विकेट लिए. लेकिन गेंदबाजी में सबसे शानदार प्रदर्शन मोहम्मद शमी का रहा, जिन्होंने तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाकर इंग्लैंड की उम्मीदों को पूरी तरह खत्म कर दिया.

भारत ने सीरीज पर जमाया कब्जा

इस शानदार जीत के साथ भारत ने टी20 सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया. भारतीय खिलाड़ियों के इस बेहतरीन प्रदर्शन ने दर्शकों का दिल जीत लिया.