भारत के खिलाफ चौथे टी-20 मैच में इंग्लैंड को मिली हार, तो तिलमिला गए जोस बटलर, बोले- हम ICC के इस...,'
Jos Buttler: दरअसल, मुकाबले में हार के बाद बटलर ने पोस्ट मैच प्रंजेटेशन में बात करते हुए कहा कि "ये शिवम दुबे के बराबार का रिप्लेसमेंट नहीं था और हम इससे बिल्कुल भी खुश नहीं हैं."
Jos Buttler: भारत के खिलाफ पुणे में खेले गए चौथे टी-20 मैच में इंग्लैंड को 15 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में हुई एक घटना ने सभी का ध्यान खींचा और अब इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने इसको लेकर हैरानी जताई है. बता दें कि चौथे मैच में भारत ने जीत के साथ ही टी-20 सीरीज को भी अपने नाम कर लिया है लेकिन बटलर ने अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
बता दें कि इस मुकाबले में टीम इंडिया ने स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे की जगह पर तेज गेंदबाज हर्षित राणा को कंक्शन सब्सीटीयूट के रूप में अपनी टीम में शामिल किया. इसी के साथ राणा का टी-20 डेब्यू भी हुआ और इस मौके को खिलाड़ी ने खास बनाते हुए 3 विकेट अपने नाम कर भारत को सीरीज में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. हालांकि, हार के बटलर इससे खुश नजर नहीं आए.
जोस बटलर ने दिखाई नाराजगी
दरअसल, मुकाबले में हार के बाद बटलर ने पोस्ट मैच प्रंजेटेशन में बात करते हुए कहा कि "ये शिवम दुबे के बराबार का रिप्लेसमेंट नहीं था और हम इससे बिल्कुल भी खुश नहीं हैं." बटलर का ये बयान इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है और उनका बयान काफी वायरल हो रहा है. बता दें कि दुबे को सिर पर गेंद लगी थी, जिसकी वजह से वे फील्डिंग करने के लिए मैदान पर नहीं आए थे.
ऐसे में उनके स्थान पर राणा को रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल किया गया था. राणा ने इस मुकाबले में डेब्यू करते हुए कमाल की गेंदाबजी की और भारत को सीरीज में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. राणा ने मुकाबले में 4 ओवर में 33 रन देते हुए 3 विकेट अपने नाम किया और इंग्लैंड के बल्लेबाज उनके सामने संघर्ष करते हुए नजर आए.
भारतीय गेंदबाजों की कमाल की गेंदबाजी
इस मैच में पहले बल्ले के साथ हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे ने अर्धशतक लगाकर टीम इंडिया को 181 रनों के स्कोर तक पहुंचाया था. इसके बाद रवि बिश्नोई और राणा के 3-3 विकेट के बदौलत भारत ने मैच को 15 रनों से अपने नाम कर लिया.