menu-icon
India Daily

India vs England 3RD ODI: शुभमन गिल ने 50 पारियों में अपने नाम किया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड, सचिन-विराट-गांगुली सबको पीछे छोड़ा

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे में शुभमन गिल का बल्ला जमकर गरजा. भारतीय टीम के नए उपकप्तान गिल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना सातवां वनडे शतक जड़ा और इतिहास रच दिया.

auth-image
Edited By: Garima Singh
India vs England 3RD ODI
Courtesy: X

India vs England 3RD ODI: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे में शुभमन गिल का बल्ला जमकर गरजा. भारतीय टीम के नए उपकप्तान गिल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना सातवां वनडे शतक जड़ा और इतिहास रच दिया. वे इस मैदान पर तीनों इंटरनेशनल फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.

शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेलते हुए एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. गिल अब वनडे में 50 इनिंग्स खेलने के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने अब तक 50 पारियों में 2587 रन बनाए हैं, जो कि एक नया विश्व रिकॉर्ड है. उन्होंने इस मामले में हाशिम अमला (2486 रन) और इमाम-उल-हक (2386 रन) को पीछे छोड़ दिया है।

50 इनिंग्स के बाद सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी:

शुभमन गिल: 2587 रन
हाशिम अमला: 2486 रन
इमाम-उल-हक: 2386 रन
फखर ज़मान: 2262 रन
शाई होप: 2247 रन

गिल ने अपनी इस धमाकेदार पारी में 95 गेंदों पर शतक पूरा किया और इंग्लैंड के गेंदबाजों पर अपना दबदबा बनाए रखा. इसी के साथ वे 50वें वनडे में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.

एक मैदान पर तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पांचवें खिलाड़ी

शुभमन गिल ने तीसरे वनडे में शतक जड़कर एक और अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया. वे अब नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तीनों इंटरनेशनल फॉर्मेट्स (टेस्ट, वनडे और टी20) में शतक लगाने वाले पहले भारतीय और दुनिया के पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले यह कारनामा करने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं.

फाफ डु प्लेसिस (जोहान्सबर्ग)
डेविड वार्नर (एडिलेड ओवल)
बाबर आजम (कराची)
क्विंटन डी कॉक (सेंचुरियन)

आदिल राशिद ने किया गिल को बोल्ड

शुभमन गिल ने इस मैच में 102 गेंदों पर 112 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और 3 छक्के शामिल थे. उनका विकेट इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद ने लिया, जिन्होंने गिल को बोल्ड कर उनकी पारी समाप्त की. गिल के आउट होने के समय टीम इंडिया का स्कोर 39 ओवर में 262 रन था और उसके 4 विकेट गिर चुके थे.

 बड़े स्कोर की ओर भारत की नजर 

गिल की शानदार पारी ने भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. उनके आक्रामक बल्लेबाजी प्रदर्शन ने इंग्लैंड के गेंदबाजों पर दबाव बनाया और भारत को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर किया. अब देखना यह है कि भारतीय मध्यक्रम इस स्थिति का फायदा उठाकर इंग्लैंड को चुनौतीपूर्ण लक्ष्य देने में कामयाब होता है या नहीं.